Business Idea: आजकल जिसे देखो, वही अपनी नौकरी से परेशान रहता है. दरअसल ऑफिस में लोगों को आए दिन टारगेट के साथ-साथ वर्कलोड बढ़ा दिया जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ताकि कम समय देने के साथ-साथ वह तगड़ी कमाई भी कर सकें लेकिन लोगों के मन में बिजनेस आइडिया को लेकर कई तरह की कन्फ्यूजन चलती रहती है. अगर आपके मन में भी ऐसी कोई कंफ्यूजन चल रही है तो आज के बिजनेस आइडिया में हम आपके बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं, जो की है- पुराने सामान को बेचने के बारे में.
खास बात तो यह है कि इससे आप घर के किसी दुकान या स्टोर रूम में ही बिना पैसे लगाए शुरू कर सकते हैं और तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. इसको शुरू करना बेहद ही आसान है. महंगाई के जमाने में आप इतने कम निवेश में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको बंपर कमाई मिल सकती है.
Business Idea: मात्र 50 हजार रुपये में शुरू करें ये आसान 6 बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई
कैसे शुरू करें यह बिजनेस
इसको शुरू करने के सबसे पहले आपको एक थ्रिफ्ट स्टोर (Thrift Store) खोलना होगा. इसमें आपको लोगों के घरों में पड़ा हुआ वह सामान जो कि उनके USE का नहीं है, वह रखना होगा और जिनके पास वह सामान नहीं है, वह आपके स्टोर से उस सामान को खरीद सकेंगे. इस बिजनेस को शुरू करने की खास बात यह रहेगी कि इससे गरीब या कम कमाने वाले लोगों की मदद हो जाएगी और नए सामान बनाने में जो कार्बोत्सर्जन होता है, वह भी काफी हद तक कम हो जाएगा.
स्टोर में रखें किस तरह का सामान
हो सके तो ज्यादातर अपने आसपास या बाकी लोगों से वही सामान लेे, जो कि बाकी लोगों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करते हों. कई बार देखा होगा आपने कि लोग अपने घर की जरूरत के लिए समान तो खरीद लेते हैं लेकिन जब उन्हें पसंद नहीं होता है तो वह दूसरा भी खरीद लेते हैं. ऐसे में वह पहले खरीदे के सामान को स्टोर रूम में रख देते हैं या फिर कबाड़ वाले को दे देते हैं. इससे उन्हें बहुत कम पैसा मिलता है लेकिन आप ऐसे लोगों से कांटेक्ट करके उनके उसे सामान को अपने स्टोर पर रखवाले और उसमें अपना थोड़ा सा कमीशन जोड़कर प्राइस टैग लगा कर रख दें. जैसी वह सामान बिक जाता है तो आप उसके पैसे देकर अपना कमीशन अपने पास रख लें और मालिक इंसान को वह पैसा दे दें. आप अपने स्टोर पर लोगों के घरों से स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप, कूलर, पंखा, गैस चूल्हा आदि रोजमर्रा के सामान रख सकते हैं और इन्हें बेच करके दमदार मुनाफा कमा सकते हैं.
Business Idea: शुरु करें यह बिजनेस, कम समय में घर आएगी तगड़ी कमाई
इतनी हो सकती है कमाई
थ्रिफ्ट स्टोर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें घाटा होने के चांस बहुत ही कम होते हैं हालांकि आपका प्रॉफिट इस बात पर डिपेंड करेगा कि उस प्रोडक्ट डिमांड कितनी है और वह आपकी दुकान में कितनी जगह घेरता है. साथ ही आपकी दुकान में कितने दिन से सामान रखा है. आप इन सबका कमीशन जोड़ें और फिर उसी आधार पर अपना भी कमीशन तय करें. ध्यान रखें आपके सभी सामानों पर कमीशन करीब 25 फ़ीसदी रखना है और अगर वह सामान ज्यादा दिन तक नहीं बिकता है तो आप उसका किराया जोड़कर डबल मुनाफा भी पा सकते हैं.