agra shoe market

उत्तर प्रदेश के इस शहर मिलते हैं सबसे सस्ते लेदर जूते, केवल 500 रुपये में खरीदें 5 जोड़ी झक्कास शूज!

Cheapest Leather Shoes for Men: अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कों को कई तरह के शौक होते हैं. कभी किसी लड़के को कपड़ों का शौक होता है तो किसी को जूते का लेकिन कुछ लोगों को लेदर के शूज का शौक होता है. वहीं, अपने उत्तर प्रदेश के आगरा में कई तरह के मार्केट्स के बारे में सुना होगा. यहां पर कई फेमस सब्जी बाजार हैं तो कपड़े बाजार भी खूब हैं लेकिन आज आपको आगरा के मशहूर जूता बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर आपको कम दाम में शानदार लेदर शूज मिल जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा पावर हाउस में सप्ताह के 2 दिन शुक्रवार सोमवार को सुबह यह बाजार 5:00 बजे शुरू हो जाता है. इसे ‘शू मार्केट’ कहा जाता है. इस मार्केट में आपको लेदर के फॉर्मल जूतों के साथ-साथ नॉर्मल जूते ₹100 से लेकर ₹500 की रेंज में मिल जाएंगे. अगर आप केवल ₹500 में 5 जोड़ी चमड़े के जूते खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है.

आगरा के ताजमहल से कम नहीं राजस्थान का ताजमहल, केवल लाख में बनकर हो गया था तैयार

बता दें कि आगरा में जूतो का उद्योग होता है. इस शहर में बनाए गए चमड़े के जूते दुनिया भर में भेजे जाते हैं. यहां पर कई बड़ी-बड़ी ब्रांडेड कंपनियां ब्रांडेड जूते भी बनाती हैं. इस बाजार के आसपास कई बड़ी शू फैक्ट्रियां और कंपनियां मौजूद हैं.

किस तरह के जूते यहां पर मिलते हैं ?
आगरा किस बाजार में आपको लेदर फॉर्मल जूतों के साथ-साथ स्पोर्ट्स शूज, बूट्स, ऑफिस शूज सब केवल ₹100 में मिल जाएंगे. जी हां, ₹100 से लेकर ₹500 की रेंज में आसानी से आपको बूट्स मिल जाएंगे. व्यापारियों की मानें तो यह बाजार सालों साल पुराना है और यहां पर पूरे भारत में सबसे अधिक सस्ते चमड़े के जूते मिलते हैं.

क्यों सस्ते हैं यहां पर लेदर शूज
दुकानदारों की मानें तो यहां के दुकानदार बड़ी कंपनियों से थोक दाम पर सामान खरीदते हैं और फिर यहां भेजते हैं. यहां पर तो जूते बनाने का सारा सामान भी किफायती दरों पर मिल जाता है. जूते के खरीदारी के लिए पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. ₹100 में भी आपको बेहतरीन शूज मिल सकते हैं. आगरा के बिजली घर में जूते का यह मेला सोमवार-शुक्रवार को लगता है. यहां पर चमड़े के जूते ₹100 से लेकर ₹500 के बीच आसानी से मिल जाते हैं.

Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, जागा तो किया ऐसा कारनामा

लेदर के साथ-साथ ऑफिस शूज, विंटर शूज, लोफर, चप्पल, सैंडल, स्पोर्ट्स शूज सब बड़े आराम से मिल जाते हैं. खास बात तो यहां है कि यहां पर चमड़े की बेल्ट भी आसानी से सस्ता रुपयों में मिल जाते हैं हालांकि आपको शॉपिंग करने के लिए दुकानदारों से थोड़ा मोलभाव करना पड़ सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top