rajasthan ka tajmahal

आगरा के ताजमहल से कम नहीं राजस्थान का ताजमहल, केवल लाख में बनकर हो गया था तैयार

Rajasthan Tajmahal: ताजमहल जिसे प्यार की निशानी कहा जाता है और इसे देखने के लिए देश नहीं बल्कि विदेशों से भी हर साल लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ताजमहल भारत की एक ऐसी ऐतिहासिक संरचना है, जिसका उल्लेख किताबों में भी किया गया है. कहते हैं कि ताजमहल जैसी खूबसूरत इमारत शायद ही कोई और है लेकिन अगर आपसे कहें कि आगरा के ताजमहल के अलावा राजस्थान में भी ताजमहल है तो शायद यह आप इस बात को नहीं मानेंगे.

जी हां, राजस्थान में कई ऐसी खूबसूरत ऐतिहासिक संरचनाएं मौजूद हैं, जो कि अपनी भव्यता के लिए पहचानी जाती है. कुछ की कहानी बहुत मशहूर है. हवेलियां, महल, किलों की खूबसूरती के बारे में राजस्थान का कोई जोड़ नहीं है. इस लिस्ट में जोधपुर शहर का नाम भी शामिल है. जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है. संगमरमर किस मार्ग के लिए मशहूर जोधपुर में भी ताजमहल के जैसा ही एक बेहद ही लोकप्रिय स्मारक बना हुआ है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन यह सच है कि इस मेवाड़ या फिर राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है. यह झीलों और हरे भरे पेड़ों से घिरा हुआ है और जोधपुर आने वाले पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर भी है.

Dulha Dulhan Video: मिठाई की वजह से स्टेज पर ही मारपीट, कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़े दूल्हा-दुल्हन

जसवंत थड़ा को मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता
राजस्थान के जोधपुर में स्थित जसवंत थड़ा को मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है. इसको बनाने में शुद्ध संगमरमर का इस्तेमाल किया गया था हालांकि अगर इसकी तुलना आगरा के ताजमहल से की जाए तो यह उससे बिल्कुल ही अलग है. जसवंत थड़ा में कई छोटे-छोटे गुंबद भी मौजूद हैं. इसे यह नाम महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय ने दिया था. जसवंत थड़ा का निर्माण उनके बेटे महाराज सदर सिंह ने साल 1899 में करवाया था. इस दौरान उसे बनाने में केवल 2,84,000 का खर्चा आया था. राजस्थान के ताजमहल जसवंत थड़ा के अंदर मेवाड़ समय के कई राजाओं की तस्वीर मौजूद हैं. इसे बनाने में सफेद संगमरमर के साथ-साथ लाल संगमरमर का इस्तेमाल भी किया गया है, जो कि इसे बेहद ही अनोखा बनाते हैं. यहां पर आप एक से बढ़कर एक खूबसूरत राजस्थानी संरचनाओं देख सकते हैं.

नीय लोक संगीत कलाकार करते स्वागत
जैसे ही आप इस ऐतिहासिक स्मारक की सीढ़ियां पर चलेंगे. वैसे स्थानीय लोक संगीत कलाकार आपका स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे. यहां के राजस्थानी कलाकार पर्यटकों के साथ बेहद खूबसूरती से पेश आते हैं. इस स्मारक के आंतरिक भाग में बेहद ही सुंदर नक्काशी की गई है और कलाकृतियों से सजाया गया है. इसके चारों ओर बने मेहराब और स्तंभ पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. यहां पर कुछ पेंटिंग भी लगी हुई हैं, जो की शासकों के द्वारा बनवाई गई थी.

राजस्थान के ताजमहल की वास्तुकला बेहद ही खूबसूरत है. यहां के आकर्षण नक्काशी के लोग दीवाने हैं. यहां पर स्मारक के पास एक सुंदर सी झील है. परिसर में एक बड़ा लॉन है, जहां पर लोग ठहरते हैं और सुंदर संरचना को घंटों निहारते हैं.

Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, जागा तो किया ऐसा कारनामा

कैसे पहुंचे जोधपुर
जोधपुर राजस्थान के बड़े शहरों में से एक माना जाता है और यहां पर जाने के लिए रेल सड़क या हवाई तीनों तरह के ही मार्गों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर एयरपोर्ट है. यहां पर आप जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर भी जा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top