Mercury Transit in Aries: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध जल्द ही दूसरी राशि में प्रवेश करने वाले हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति शुभ होती है तो उससे उसे करियर और व्यापार में शानदार तरक्की मिलती है और तगड़ा मुनाफा भी मिलता है. ज्योतिष शास्त्रों में बताया जा रहा है कि 10 मई से बुध मीन राशि से मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं और 30 मई तक मेष में ही विराजित रहेंगे.
बुध की चाल बदलने से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से कुछ राशियां मालामाल होने वाली हैं. चलिए बताते हैं कि वह कौन सी राशियां हैं-
अयोध्या के इस मंदिर में जाते ही सच उगल देता है झूठा इंसान, फिर मिलती है खौफनाक सजा!
धनु राशि
मेष राशि में बुध का गोचर धनु राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ परिणाम लाने वाला है. इनकी लाइफ में सकारात्मक बनी रहेगी. सेहत में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को गुड न्यूज़ मिल सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आपके घर में पैसों की कमी नहीं रहेगी.
कर्क राशि
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन करना कर्क राशि वालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इन लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है. कर्क राशि के व्यापारियों को कुछ बेहतरीन इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं. शादीशुदा जिंदगी में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, जिन्हें बातचीत करके निपटाया जा सकेगा. करियर में कुछ टारगेट मिल सकते हैं, जो की ग्रोथ में आपकी सहायता कर सकते हैं.
हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दें ध्यान, भूल कर भी न करें ये काम
मकर राशि
मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ साबित हो सकता है. इसके शुभ प्रभाव से कई कामों में सफलता मिलेगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा हालांकि आर्थिक मामलों में सोच समझकर फैसला लें. निवेश करते समय नए ऑप्शन भी मिल सकते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.