Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर कब, क्या, कैसे वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता है? कभी कोई अपने टैलेंट से वायरल हो जाता है तो कभी कोई अपने मजेदार अंदाज से लेकिन ज्यादातर लोगों का यह मानना होता है कि वायरल होने के लिए कंटेंट कम से कम 1 मिनट का तो होना ही चाहिए लेकिन इस बात को गलत साबित कर दिया है एक डांसर दादी ने, जिन्होंने कुछ ही सेकंड में पूरे इंटरनेट के लोगों का दिल जीत लिया.
वहीं जब एक महिला उन्हें आकर रोकती है तो लोगों ने उस पर भी नाराजगी जाहिर कर दी. एक तरफ जहां लोग वायरल होने के लिए तरह-तरह का कंटेंट बनाते हैं, वहीं, इन दादी ने अपने दिलकश और शानदार डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक शादी फंक्शन में उन्होंने ऐसा गजब का डांस किया कि लोग उनके दीवाने हो गए.
खेसारी संग काजल राघवानी ने ‘जान खूबसूरत हऊ…’ गाने पर किया रोमांटिक डांस, Video वायरल
आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक जगह पर डीजे बज रहा होता है और वहां पर बच्चों से लेकर बड़े सभी डांस कर रहे होते हैं. माहौल बेहद अच्छा चल रहा होता है कि तभी अचानक बीच में दादी आ जाती हैं और वह नाचना शुरू कर देती हैं. दादी के डांस को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें डांस का बहुत ज्यादा शौक है और वह दिल खोलकर नाच रही होती हैं कि तभी एक महिला आती है और उन्हें रोक देती है हालांकि आप आगे दादी का डांस नहीं देख पाएंगे लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही महिला के विरोध में कमेंट सेक्शन में नाराजगी जाहिर कर दी.
दरअसल लोगों को दादी का डांस बहुत पसंद आ रहा था और जैसे ही महिला ने उन्हें रोका, वैसे ही लोगों के चेहरे पर गुस्सा आ गया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नाचने दो. बहुत मासूम सी बच्ची लग रही हैं. वह बेहद खुश हैं. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इस उम्र में इतना हंसमुख हर कोई नहीं होता. उन्हें जीने दो.
सीमा हैदर ने सचिन संग भोजपुरी गाने पर बनाई रील, Video देख दीवाने हुए UP-बिहार वाले
बता दें दादी का यह प्यारा सा वीडियो 82 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.