Things to Teach Your 10 Year Old Daughter: कहते हैं कि आज के समय में गुड पेरेंटिंग बेहद जरूरी है. आपके पास कितना ही कम समय क्यों ना हो लेकिन बच्चों को समय देना बेहद जरूरी होता है क्योंकि उनका दिमाग बेहद नाजुक होता है. ऐसे में 8 से 10 साल की उम्र तक की बच्चे को जो कुछ भी सिखाते हैं, समझाते हैं, वह उन्हें आगे काफी काम आता है. वहीं दूसरी तरफ जिस तरीके से आजकल बच्चियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, उसके कारण भी आपको अपनी बच्ची को कुछ खास बातों को ठीक तरह से समय रहते जरूर समझाना चाहिए ताकि वह आगे आने वाले समय के लिए खुद को तैयार कर सकें और कभी भी आपसे किसी भी तरह की कोई बात ना छुपाएं.
आजकल के कई पेरेंट्स वर्किंग लाइफस्टाइल के चलते अपने बच्चों को सारी सीखें नहीं दे पाते हैं लेकिन अगर आपकी बच्ची 8 से 10 साल की हो चुकी है तो आपको कुछ बातें उसे जरूर समझानी चाहिए. इससे उन्हें अपनी निजी जिंदगी में काफी मजबूती मिलेगी.
जैसे ही आपकी बेटी 10 साल की होने लगे, उसे धीरे-धीरे उसकी भावनाओं पर कंट्रोल करना जरूर सिखाएं. भावनाओं को कैसे कंट्रोल करना है, यह बताना बेहद जरूरी है.
मूंगफली खाने के बाद इन चीजों को नहीं खाना चाहिए, पड़ जाएंगे बीमार
10 साल की होने के बाद अपनी बच्ची को यह जरूर समझाएं कि वह जिंदगी में किस तरह के फैसले लें और कामयाब बनें क्योंकि इस उम्र से ही बच्चों का दिमाग तेजी से किशोरावस्था की तरफ बढ़ता है. ऐसे में उन्हें सही फैसले लेना सिखाना बहुत जरूरी होता है.
अगर आपकी बच्ची 10 साल की हो चुकी है तो हो सके तो उससे पहले या इस समय तक घर का पूरा एड्रेस ठीक तरह से सिखा दें ताकि कभी गलती से भी इमरजेंसी पड़ जाए तो वह तुरंत बता सके.
ध्यान रखें बच्चों का दिमाग बेहद नाजुक होता है. ऐसे में 10 साल की उम्र पार करते-करते उसे यह जरूर बता दें कि दूसरों से किस तरह से बात करनी चाहिए और कौन-कौन सी बातों के प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए.
10 साल की लड़की को इस बात के बारे में जरूर सिखा दें कि कैसे लोगों पर भरोसा करना चाहिए, कैसे लोगों पर नहीं यानी कि उससे कौन क्या बात करें, इस बारे में उसे अपने मां-बाप को सारी जानकारी जरूर देनी चाहिए. कभी डरना नहीं चाहिए.
10 साल की लड़कियों को यह जरूर बताएं कि हर इंसान के बात करने का तरीका अलग होता है. ऐसे में जब भी वह सामने वाले से बात करें तो उसके हाव-भाव को समझने की कोशिश करें कि उसके मन में अच्छे भाव हैं या फिर बुरे भाव. ऐसे में वह अपने आप को पहले से ही सतर्क रख सकेगी.
सर्दियों में ऐसे रखें फटी एड़ियों का ख्याल, स्किन होगी सॉफ्ट, जल्द मिलेगा आराम
10 साल की बच्ची को शिक्षा का सही महत्व जरूर सीखना चाहिए क्योंकि इस उम्र में बच्चों का मन पढ़ने लिखने में कम लगता है लेकिन जब आप उसे पढ़ाई की अहमियत समझाएंगे तो वह अपना फ्यूचर सुरक्षित करने में जरूर लग जाएगी.