Arvind Kejriwal Insulin: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की है. दरअसल उन्होंने जेल में इंसुलिन देने के लिए अपनी याचिका दाखिल की है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन की मांग की है. वहीं, ED ने उन पर मिठाइयां और आम खाने के आरोप लगाए गए हैं.
दरअसल ED ने अदालत में दावा किया कि डायबिटीज के पेशेंट होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल में नियमित रूप से आम, केला, मिठाई (एक से दो टुकड़े) आलू की सब्जी-पूड़ी के साथ-साथ चीनी वाली चाय का सेवन कर रहे हैं. वहीे, ED के ऐसे आरोपों के बाद इन पर राजनीति शुरू हो गई है. इन सब को आम आदमी पार्टी ने साजिश बताया है. दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ED पर CM के भजन से जुड़े झूठ पर सवाल उठाए हैं.
बीजेपी ED के जरिए साजिश रच रही
आतिशी का कहना है कि केजरीवाल की सेहत को बिगाड़ने के लिए बीजेपी ED के जरिए कोशिश कर रही है. आतिशी ने यह भी आरोप लगाए हैं कि केजरीवाल को जेल के अंदर घर का बना जो भोजन भेजा जा रहा है, उसे वह रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ED ने अदालत में झूठ बोला है और कहा है कि केजरीवाल मिठाई खा रहे हैं और चाय पी रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. आतिशी का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल केवल वैकल्पिक शुगर से बनी चीजें खा रहे हैं. उनके मुताबिक, ED के अनुसार, केजरीवाल केलों का सेवन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने बताया कि डायबिटीज के पेशेंट को केला, टॉफी, चॉकलेट रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि ब्लड में शुगर के लेवल की अचानक से गिरावट जिंदगी के लिए हानिकारक हो सकती है. ED का कहना है कि वह आलू पूरी खा रहे हैं, ऐसे में आतिशी ने कहा कि उन्हें भगवान से डरना चाहिए क्योंकि केजरीवाल ने नवरात्रि के पहले दिन पूरी खाई थी.
अरविंद केजरीवाल की जान लेने की कोशिश
AAP नेता आतिशी का कहना है कि नवरात्रि के पहले दिन प्रसाद के रूप में आलू पूरी बनाई जाती है और इसी के चलते इसका सेवन किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ED और BJP मिलकर झूठ बोल रहे हैं और साजिश रच रहे हैं ताकि केजरीवाल को घर का खाना ना मिल सके. आतिशी का यह भी कहना है कि अगर उन्हें घर का खाना मिलना बंद हो गया तो तिहाड़ जेल में उन्हें कब और क्या खिलाया जाएगा, इसके बारे में कुछ पता नहीं चलेगा. आतिशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से केजरीवाल के ब्लड शुगर का लेवल 300mg/dl से ज्यादा है लेकिन तिहाड़ जेल के ऑफिसर उन्हें इंसुलिन लेने की परमिशन नहीं दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता का आरोप है कि यह सब केजरीवाल को घर का भोजन न देने की साजिश है और उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है.