undergarment thief

Crime News : यहां रस्सी पर कपड़े सुखाना हुआ मुश्किल, दनादन चोरी हो रहे लोगों के अंडरगारमेंट्स

Crime News: अक्सर अपने सोना-चांदी, रुपये-पैसों की चोरी तो सुनी ही होगी लेकिन क्या कभी अपने अंडरगारमेंट चोरी होने के केस के बारे में पढ़ा है या सुना है. नहीं ना लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय हो गया है, जो कि लोगों का रुपया-पैसा या गहने नहीं चुराता बल्कि घर के बाहर रस्सी पर टंगे अंडरगारमेंट को चोरी कर लेते हैं. इस घटना से जुड़े सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही पाम नगर थाने पर ग्रामीणों ने अंडरगारमेंट चोरी होने की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई थी. इसके चलते पाम नगर पुलिस ने एक चोर को हिरासत में भी लिया था. उसे जेल भेजा गया लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र में अंडरगारमेंट चोरी होने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है.

जरा सोच कर देखिए सुबह नहाने के बाद जब आप अपने घर की रस्सी पर अपने अंडरगारमेंट फैलाएं और दोपहर तक होते-होते उन्हें कोई चोरी कर ले जाए तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल जबलपुर की संस्कारधानी कहलाने वाले शहर के विजय नगर थाना इलाके में आजकल रस्सी पर टंगे अंडरगारमेंट चोरी होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस मामले में पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. इसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

Crime News: 6 महीने की मासूम को गोद लेकर मां ने लगा ली आग, दोनों को जलता देख पति फरार

सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी
हैरानी की बात तो यह है कि अंडरगारमेंट चोरी होने की घटनाएं शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों सब जगह हो रही हैं. कुछ समय पहले ही लोगों ने बताया था कि एक युवक लोगों के घरों में घुसकर उनके अंडरगारमेंट चुराता है और फिर उन्हें फाड़कर फेंक देता है. यह चोर न केवल महिला पुरुष बल्कि बच्चों के भी अंडरवियर को चुरा रहे हैं. वहीं, शहरों में भी ऐसी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में विजयनगर क्षेत्र में महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराता हुआ एक शख्स नजर आया. शहर में अंडरगारमेंट चोरी होने की घटनाएं बढ़ने से लोग बेहद परेशान हैं और पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

नापकर चुराता है अंडरगारमेंट
मध्य प्रदेश के विजयनगर में लोगों का घरों से बाहर कपड़े सुखाना मुश्किल हो गया है. बताया जा रहा है कि विजयनगर में घूम रहा गया चोर ज्यादातर महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी कर रहा है. बीते 4 अप्रैल के बाद अंडरगारमेंट चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक संदिग्ध इंसान दो पहिया वाहन पर कॉलोनी में जाता है और फिर अंडरगारमेंट चोरी करता है. झटका तो आपको तब लगेगा, जब आप वीडियो में चोर को अंडरगारमेंट को नापते हुए भी देखेंगे.

75 साल के ‘बड़े पापा’ ने की 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, भंडारा खिलाने के बहाने ले गया था साथ

आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज
पाम नगर थाना पुलिस ने एक चोर को दबाने में सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार, अंडरगारमेंट चोरी के आरोपी विजय ठाकुर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसे जेल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कई केस दर्ज हो चुके हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए गए कपड़े भी बरामद की है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top