bandar king cobra viral vid

शैतान बंदर ने खतरनाक किंग कोबरा को किया परेशान, Video वायरल

Monkey-King Cobra Viral Video: बंदर कितने शैतान और छेड़नेवाले होते हैं, उनके बारे में तो आप जानते ही हैं. बंदर कहीं पर भी शांत नहीं बैठते हैं. यह अपनी शैतानी के लिए सब तरफ मशहूर हैं लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक छोटा सा बंदर सांपों के राजा किंग कोबरा पर भी भारी पड़ सकता है? नहीं ना, पर किंग कोबरा कितना जहरीला और खूंखार होता है, इसके बारे में सब जानते हैं.

किंग कोबरा को देखते ही इंसान तो क्या, जानवर भी उल्टे पैर भागने लगते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे एक छोटे से बंदर ने नाराज किंग कोबरा को ऐसा छकाया कि वह बेचारे परेशान हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि खूंखार किंग कोबरा ने एक बार भी उस बंदर पर हमला नहीं किया.

Video: निक्कर पहनकर जवान लड़की ने कॉलेज में किया डांस, स्टेप्स देखकर टीचर भी हैरान

सोशल मीडिया पर आप आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखे होंगे लेकिन आज का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. बंदर और किंग कोबरा का यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. इसे 419 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, 3000 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

Video: वरमाला के समय सरक गई दूल्हे की पैंट, देखिए दुल्हन का मजेदार हाल

करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कॉटन साड़ियां, धड़क उठेगा पति का दिल

वीडियो में आप देखेंगे कि एक खेत में एक बंदर कहीं पर बंधा हुआ है तभी वहीं पर एक खूब लंबा सा, काले रंग का किंग कोबरा आ जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि वह बंदर उस किंग कोबरा से डरने के बजाय उसे छेड़ना शुरू कर देता है. कभी उसे पीछे से टीज करता है तो कभी आगे से. इतना ही नहीं, फन फैलाए बैठे किंग कोबरा को बंदर अपने पास ऐसे खींचता है, जैसे मानो कोई अपने दोस्त को खींच रहा हो. यह वीडियो देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है. सोशल मीडिया पर या खूब वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है, इस बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top