Diwali – Chhath Puja 2023 Trains: जैसे ही दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ आदि त्योहार एक साथ आते हैं, वैसे ही सबसे ज्यादा बाहर रहकर काम करने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यही वे खास त्योहार हैं, जिन पर लोग अपने घर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में साल 2023 में आपको दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन पर्वों पर भारतीय रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. इसके जरिए जो लोग अपने घर दिवाली या छठ के मौके पर जाना चाहते हैं, उन्हें ट्रेनों में टिकट के लिए ज्यादा चिक-चिक नहीं करनी पड़ेगी.
यह बात तो आप जानते ही हैं कि त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने यह फैसला किया है कि इस साल दिवाली और छठ जैसे पर्वों पर लोगों को कंफर्म टिकट मिले, इसके लिए 283 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
किस जोन में कितनी ट्रेनों का किया गया ऐलान
दक्षिण मध्य रेलवे ने 58 ट्रेनों का ऐलान किया है. वहीं, वेस्टर्न रेलवे ने 36 ट्रेनों का ऐलान किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की बात करें तो यहां की तरफ से 24 ट्रेन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है.
दिवाली से कर लें ये टोटका, साल भर छप्परफाड़ होगी धन की बारिश
4480 फेरे लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार त्योहारों पर चलाई जा रही 283 स्पेशल ट्रेन त्योहारों के मौके पर 4480 फेरे लगाएंगी और इसका ऐलान खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है.
ऐसे होंगे ट्रेनों के फेरे और ट्रिप्स की डिटेल्स
दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से चलाई जा रही 58 ट्रेनों के 404 फेरे होंगे. वहीं पश्चिम रेलवे की तरफ से चलाई जा रही 36 स्पेशल ट्रेनों के अधिकतम 1267 फेरे लगेंगे. अगर उत्तर पश्चिम रेलवे की बात की जाए तो उसकी तरफ से चलाई जा रही 24 स्पेशल ट्रेनों के 1208 फेर लगेंगे. इतना ही नहीं, मुंबई और दिल्ली से कुछ ज्यादा ही लोग अपने-अपने घर जाते हैं, ऐसे में भीड़भाड़ कम करने के नजरिये से सोचते हुए रेलवे ने इस बार नॉन एसी वंदे भारत ट्रेन चलाने के बारे में भी विचार करना शुरू कर दिया है.
Dhanteras 2023 Date: इस तारीख को है धनतेरस, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
जानें चेन्नई-नागरकोइल और चेन्नई-कराईकुड़ी रूट्स पर ट्रेन डिटेल्स
इस बार दक्षिण रेलवे की तरफ से चेन्नई नागरकोइल और चेन्नई करिकुड़ी रूट पर भी ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ट्रेन त्रिचि के रास्ते होकर जाएंगी. नागरकोइल चेन्नई सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर 2023 को नागरकोइल से 7:35 बजे के आसपास चलेगी और अगले दिन चेन्नई सुबह 8:45 तक पहुंचेगी. इसकी रिटर्न जर्नी के लिए यह ट्रेन चेन्नई से ही दोपहर 12:30 बजे निकल जाएगी और फिर रात में 11:55 के आसपास नागरकोइल आ जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में एक AC- टू टियर कोच, 5 AC- 3 टियर कोच और 11 स्लीपर कोच के साथ-साथ दो जनरल, सेकेंड क्लास कोच और दो लगेज कम ब्रेक वैन भी होंगी.
दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के दमदार 10 उपाय, चुंबक की तरह आएगा पैसा
कहां-कहां होंगे स्टॉपेज
स्ट्रेन के स्टॉपेज वॉलियुर, तिरुनेलवेली, Kovilpatti, सत्तुर, विरुधुनगर,Madurai, डिंडीगुल, त्रिची, विरुधाचलम,Viluppuram, Chengalpattu और तम्बरम के पर रुकेगी. जो लोग रेलवे के द्वारा चलाई जा रही 283 स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहते हैं, उन्हें नीचे दिखाई गई लिस्ट में से अपनी ट्रेन का चुनाव कर लेना चाहिए-
In order to clear extra rush of passengers during Deepawali and Chhath Puja Festivals, Northern Railway has planned to run the following Festival Special Trains as per schedule given below:-#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/eQcKAa6iGd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 21, 2023