Elderly Man Rape Attempt with Minor Girl: बच्ची तो हैवान को बड़े पापा कहती थी. परिवार वालों को भी शक नहीं हुआ लेकिन जब 75 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची से गंदी हरकत की तो परिजनों के होश उड़ हो गए. मामला नोएडा का बताया जा रहा है, जहां पर एक 75 साल के बूढ़े इंसान ने पड़ोस में ही रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची को पहले तो गंदी वीडियो दिखाई. फिर उसका रेप करने की कोशिश की.
बच्ची के परिजनों ने उसके साथ डिजिटल रेप होने का शक जताया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बुजुर्ग मासूम बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला नोएडा सेक्टर 31 के पास के एक गांव का है. यहां किराए के मकान में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की. आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग ने पहले तो बच्ची को गंदी वीडियो दिखाकर उकसाया और फिर खुद भी गंदी हरकत करने की कोशिश की. बच्ची के परिवार वालों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी बुजुर्ग की तलाश की जा रही है.
22 साल से बदले की आग में जल रहा था पति, मौका मिलते ही चाचा से लिया खौफनाक बदला
क्या है पीड़ित बच्ची की मां का कहना
बच्ची की मां का कहना है कि उसने सेक्टर 20 में पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर के 12:00 के पास बिहार के दरभंगा का निवासी 75 साल का सिकंदर सदा उसकी 6 साल की बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने गोद में ले गया था. इसके बाद उसने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. बच्ची की मां का कहना है कि उसके शरीर पर चोट और घाव के भी निशान हैं. बच्ची और आरोपी दरभंगा के एक ही गांव के बताए जा रहे हैं.
पुलिस को जानकारी देते हुए महिला ने बताया है कि उसकी 6 साल की बेटी आरोपी को ‘बड़े पापा’ कहकर पुकारती है. वह कई दिनों से बच्ची पर गंदी नजर बनाए था. महिला ने तो यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने घंटे उसकी बेटी का मेडिकल नहीं करवाया. पुलिस ने डिजिटल रेप की आशंका जताई है.
4 साल के मासूम के ऊपर से गुजर गई तेज रफ्तार कार, बच्चे का हौसला देख ‘मौत गई हार’
आखिर क्या होता है डिजिटल रेप?
आजकल डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. दरअसल यह डिजिटल और रेप दो शब्दों को जोड़कर बना है. अंग्रेजी डिक्शनरी की बात करें तो डिजिटल अंगूठा, अंगुली पर की उंगली और अन्य शरीर के अंगों को कहा जाता है यानी कि अगर कोई इंसान महिला के बिना सहमति के उसके निजी अंगों को अंगुली या फिर अंगूठे से छेड़ता है तो यह डिजिटल रेप की श्रेणी में आता है. विदेश में इस जुर्म के लिए कानून बना है. भारत में भी इसके खिलाफ सजा का प्रावधान है.