Things Haram in Islam: हमारे भारत देश में अलग-अलग धर्म को मानने वाले रहते हैं. इनमें से एक इस्लाम भी आता है. वहीं, इस्लामी लोगों के लिए कुरान में हराम को निषिद्ध बताया गया है. बताया जाता है कि इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. वहीं, इस्लाम धर्म को लेकर इसकी पवित्र पुस्तक कुरान में खास आयतें और सूरतें बताई गई हैं. इनका पालन दुनिया भर के मुसलमान करते हैं.
इस्लाम धर्म में कई चीजों को हराम बताया गया है यानी कि उन्हें करने की इजाजत मुसलमान लोगों को नहीं होती है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस्लाम धर्म में कौन-कौन सी बातों चीजों को हराम बताया गया है तो चलिए बताते हैं-
ज्यादातर मुसलमानों की दाढ़ी का रंग लाल क्यों होता है? जानें वजह
कपड़ों की आजादी
वैसे तो हर किसी को अपने मन मुताबिक, कपड़े पहनने की आजादी होती है लेकिन इस्लाम धर्म में महिलाओं के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इस्लाम के अनुसार, इस धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए हिजाब बेहद जरूरी होता है. जो भी महिला हिजाब नहीं पहनती हैं या फिर किसी तरह का अंग प्रदर्शन करती हैं तो उसे इस्लाम में हराम माना गया है. इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाली महिलाओं को अपने शरीर को हमेशा ढक कर रखना चाहिए.
शतरंज का खेल
बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि कुरान में इस्लामी लोगों के लिए शतरंज खेलने को लेकर मनाही का जिक्र है. वैसे तो आज के समय में काफी पॉपुलर खेल है लेकिन इस्लाम में इसे हराम बताया गया है और इसको लेकर के हदीस के हवाले से बताया गया है कि मोहम्मद पैगंबर की मृत्यु के बाद ही शतरंज की उत्पत्ति हुई. इस्लाम धर्म में इसे जुआ की उपाधि दी गई है. ऐसे में इसे नहीं खेलना चाहिए हालांकि कुछ लोगों का कहना है यह एक स्किल बेस्ड गेम है और इससे दिमाग की भी कसरत होती है.
ब्याज का लेन-देन
इस्लाम धर्म में ब्याज के लेन-देन को हराम बताया गया है. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म इस बात को इतना बड़ा गुनाह बताया गया है कि जैसे एक ही इंसान अपनी मां के साथ 36 बार रेप कर चुका हो. ऐसे में ब्याज का लेनदेन बहुत बड़ा गुनाह है.
इस्लाम धर्म में शराब को हराम बताया गया है.
निकाह के बाद किसी अन्य महिला पुरुष के साथ यौन संबंध भी हराम बताए गए हैं.
कुरान में चोरी को हराम बताया गया है.
इस्लामी धर्म के अनुसार, जादू टोना भी हराम है
इस्लाम धर्म के मुताबिक, सच्चे मुसलमान कभी भी टैटू नहीं बनवाते हैं. इस धर्म में बॉडी पर टैटू बनवाने को हराम बताया गया है.
लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स
इस्लाम धर्म में सोने के गहना पहनने को भी हराम बताया गया है.
Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Readmeloud.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.