Viral Video: इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां किसी भी उम्र के शख्स के लिए न केवल मनोरंजन का बल्कि ज्ञान का भी भंडार भरा रहता है. हर दिन यहां पर कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं.
एक समय ऐसा था, जब लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी बड़े प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती थी लेकिन जब से मोबाइल और इंटरनेट का चलन बढ़ा है, तब से एक से बढ़कर एक टैलेंट लोगों को देखने को मिलता है. कुछ वीडियो तो इतनी ज्यादा अच्छी होती हैं कि आप चाहें भी तो भूल नहीं सकते हैं. हाल ही में एक अंकल के वीडियो ने धमाल मचा दिया है.
यह भी पढ़ें– दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान
कहते हैं कि दिल तो बच्चा है जी…उम्र कितनी ही बढ़ जाए लेकिन अगर किसी का दिल मासूम है तो वह बढ़ती उम्र के साथ कम नहीं होता. वैसे तो आपने घर-परिवार के पापा-चाचा या फिर मोहल्ले के अंकल्स को बहुत ही कम नाचते देखा होगा. यह लोग परिवार की जिम्मेदारी निभाते-निभाते अपनी जिंदगी जीना भूल जाते हैं. कई बार इस सस्ते समाज की वजह से चाहकर भी वह परिवार के भी समारोह में डांस नहीं कर पाते लेकिन यह वीडियो देखकर उनके भी दिल में डांस की चाह एक बार तो जरूर उठेगी.
यह भी पढ़ें– OMG : शादीशुदा औरत ने ठुकराया प्रपोजल तो लड़के ने प्रेग्नेंट बताकर घर भेज दी एंबुलेंस
आखिर है क्या इस वायरल वीडियो में
इंटरनेट पर अपने डांस से धमाल मचा रहे यह वीडियो एक अंकल का है, जो किसी पारिवारिक फंक्शन में गजब का टैलेंट दिखाकर लोगों का दिल जीत रहे हैं. हार्डी सिंधू के गाने यार मेरा तितलियां वरगा पर बेहतरीन डांस करके अंकल ने सोशल मीडिया में तूफान मचा दिया है. अंकल का यह डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
डांस में आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से एक-एक लफ्ज को क्लैरिफाई करके बहुत ही बारीकी से डांस स्टेप कर रहे हैं. यह वीडियो किसी संदीप कुमार के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. कुर्ता और पायजामा पहने इस अंकल के डांस को देखकर आप भी फैन हो जाएंगे. इस वायरल वीडियो को 3.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Comments are closed.