mahashivratri

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन करें बेलपत्र से जुड़ा यह एक उपाय, चमक उठेगी किस्मत

Mahashivratri 2023: देवों के देव महादेव का अति शुभ दिन महाशिवरात्रि पर्व आ चुका है. पूरे देश में महाशिवरात्रि को लेकर अभी से शिव भक्तों में उत्साह भर गया है. इस बार देवाधिदेव महादेव का महापर्व महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाया जाएगा. यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र बहुत ही ज्यादा प्रिय है.

कहते हैं कि व्रत रखकर शिव को बेलपत्र अर्पित करने मात्र से इंसान की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. कहते हैं कि भगवान शिव को जो चीज प्रिय होती है, वह उनके सबसे ज्यादा करीब तत्व मानी जाती है. बेलपत्र की मान्यता इतनी अधिक होती है कि इसे महादेव से संपर्क का साधन भी होते हैं.

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग भगवान महादेव को सभी पूजा सामग्री अर्पित करने के बाद बेलपत्र वापस थाली में लेकर घर आ जाते हैं. वह उन पत्तियों को महादेव को अर्पित करने के बाद खुद के पास ले आते हैं. उसे वह वहां छोड़ते नहीं है, क्या आप इसकी वजह जानते हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढे़ं– शनिदेव सुधारेंगे आपकी लव लाइफ, इन उपायों से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी पार्टनर संग तू-तू-मैं-मैं

माना जाता है कि बेलपत्र की पत्ती को शिवलिंग पर रखकर अगर उठा लिया जाए तो उसका स्पंदन लंबे समय तक बना रह सकता है. कहते हैं कि अगर महादेव को समर्पित किए गए बेलपत्र की कुछ पत्तियां आप अपने पास अपने घर में रख लेते हैं तो जल्दी आपके घर में सकारात्मकता का आगमन होता है और उसके शुभ परिणाम देखने को मिलने लगते हैं. अब महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जा रही है.

अगर आप इस भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र समर्पित करने के बाद कुछ पत्तियां अपनी जेब में रख कर दिन भर घूमते हैं तो आपको इसका फर्क देखने को अवश्य मिलेगा. कहते हैं कि ऐसा करने से इंसान के स्वास्थ्य, खुशहाली और मानसिक स्थिति में भी बेहतर बदलाव आते हैं. क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में हजारों लाखों तरह के पेड़ पौधे मौजूद हैं लेकिन भगवान महादेव को समर्पित करने के लिए केवल बेलपत्र ही चढ़ाया जाता है. यह उनके सबसे अधिक करीब माना जाता है.

यह भी पढ़ें– ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय

बता दें कि महाशिवरात्रि का महापर्व फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान महादेव को जल, बेलपत्र, दूध, चीनी, शहद, दही, श्रीफल, रुद्राक्ष और अन्य कई चीजें समर्पित की जाती हैं. इन को समर्पित करने के साथ ही ओम नमः शिवाय या फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से महाशिवरात्रि के दिन पूजा करने मात्र से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top