amitabh rekha main

क्यों अमिताभ बच्चन ने जड़ा था रेखा को चांटा, वजह जान भड़क उठे थे लोग

Entertainment News: जब भी कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जिक्र होता है तो उनकी लव स्टोरी ना छिड़े, ऐसा कैसे हो सकता है. अमिताभ बच्चन की शादी भले ही जया बच्चन से हुई हो लेकिन कई लोगों का कहना है कि आज भी उनके दिल में बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा के लिए प्यार जिंदा है. आज अमिताभ बच्चन बूढ़े हो गए हैं लेकिन एक जमाना था, जब उन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से जाना जाता था.

कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन का गुस्सा किसी भी फिल्म को हिट करवाने के लिए ही काफी था और यही वजह थी कि लोग उनसे फिल्म के सेट पर भी अक्सर डर कर रहते थे लेकिन आज आपको एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे, जिसे सुनने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार गुस्से में तिलमिलाकर अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस रेखा को तमाचा जोड़ दिया था. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया था इसके बारे में आज आपको बताएंगे.

नीली साड़ी वाली भाभी के डांस पर दीवाना हुआ सोशल मीडिया, लोग बोले- कतई जहर लग रही

amitabh rekha 1

जानकारी के मुताबिक, फिल्म लावारिस के सेट पर एक बार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रेखा की लड़ाई हो गई थी और इसी लड़ाई के चलते अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ जड़ दिया था. लेखक यासिर उस्मान की किताब रेखा का टोल्ड स्टोरी में इस बारे में बताया गया है. इस किताब में जिक्र किया गया है कि किस तरह से अमिताभ बच्चन ने रेखा पर अपना हाथ उठा दिया था.

amitabh rekha 2

किताब के मुताबिक अमिताभ बच्चन और रेखा की लड़ाई एक डांसर की वजह से हुई थी. ईरानी डांसर नेल्ली के चलते अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ जड़ा था. उस समय सेट पर अफवाह उड़ रही थी कि बिग बी उसे डांसर के कुछ ज्यादा ही करीब हो गए थे. अमिताभ बच्चन की सारी हरकतों का पता रेखा को चल गया था और ऐसे में रेखा ने अमिताभ बच्चन से सवाल कर लिया. यही वजह रही कि दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई थी.

amitabh rekha 3

इसके बाद स्टार डस्ट मैगजीन ने भी यह दावा किया था कि दोनों की बहस में अमिताभ बच्चन ने रेखा को चांटा जड़ा था. यह खबर उस समय आग की तरह फैल गई थी और इसी के बाद से रेखा अमिताभ बच्चन के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता है कि इस घटना के बाद से ही एक्ट्रेस रेखा ने भी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए ना कर दी थी और इस समय ही दोनों को सिलसिला भी ऑफर की गई थी.

Ajab Gajab: शादी वाले दिन खुला दूल्हे का ऐसा राज, लड़की ने वरमाला के बाद लौटा दी बारात

amitabh rekha 4

फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा का लव ट्रायंगल यश चोपड़ा ने दिखाया था. उस समय रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की खबर जया को भी लग गई थी और इसी वजह से रेखा ने भी इस फिल्म से दूरी बना ली थी हालांकि जब रेखा को फिर सिलसिला के क्लाइमेक्स का पता चला तो उन्होंने काम करने के लिए हामी भर दी थी. दरअसल इस फिल्म के आखिर में हीरो अपनी प्रेमिका को छोड़कर बीवी के पास ही चला जाता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top