room heaters

बना रहे हैं Room Heater खरीदने का प्लान, यहां हैं बेस्ट सस्ते हीटर का ऑप्शन

Tech News: दिवाली का मौसम गुजर चुका है और दिवाली निकालने के साथ ही मौसम में भी ठंडी महसूस की जा रही है यानी कि कहा जाए तो एक तरह से सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. खास करके उत्तर भारत में सुबह शाम अच्छी खासी ठंड महसूस की जा रही है. कई जिलों में तापमान तो दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे भी पहुंच चुका है. जैसे सर्दियों का मौसम आता है, वैसे ही लोग रूम हीटर खरीदने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी इस ठंड रूम हीटर ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ सस्ते रूम हीटर की जानकारी लेकर आए हैं, जो की न केवल आपके बजट में होंगे बल्कि आप इन्हें ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं. खास बात तो यह है कि यह रूम हीटर आपकी बजट फ्रेंडली रहेंगे और क्वालिटी वाइस भी ठीक-ठाक है.

घर के लिए परफेक्ट हैं ये एयर प्यूरीफायर, जानिए कीमत समेत अन्य डिटेल्स

Havells Co zio Quartz रूम हीटर
यह रूम हीटर अमेजॉन पर आपको ₹3145 में मिल जाएगा. यह हैवेल्स का है. इसे फिलहाल 36 फ़ीसदी के डिस्काउंट के साथ केवल 1999 में खरीदा जा सकता है. वाट की बात करें तो यह रूम हीटर 800 वाट का है और वजन केवल दो किलो है. कहने का मतलब है कि आप इस रूम हीटर को बड़ी ही आसानी से एक रूम से दूसरी रूम ले जा सकते हैं.

Orient पोर्टेबल रूम हीटर
पोर्टेबल रूम हीटर ओरिएंट इलेक्ट्रिक एक विश्वसनीय कंपनी मानी जाती है. इसके रूम हीटर को अमेजॉन पर 3590 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसे कोई भी साथ फ़ीसदी के डिस्काउंट पर महज 1449 में खरीद सकता है. यह रूम हीटर 2000 वाट की क्षमता का है और इसमें फास्ट हीटिंग फीचर भी उपलब्ध है. यानी कि ओरिएंट पोर्टेबल रूम हीटर आपके रूम को कम समय में गर्म कर देगा.

BAJAJ ब्लोअर रूम हीटर
ब्रांड की बात करें तो बजाज एक बेहतरीन ब्रांड की लिस्ट में आता है और इसका यह रूम हीटर फ्लिपकार्ट पर ₹3139 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर आपको 30% डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद आप इस रूम हीटर को केवल 2199 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं. खास बात तो यह है कि यह ब्लोअर कम रूम हीटर है और इसमें गर्म हवा के जरिए आपके कमरे को आसानी से गर्म किया जा सकता है. इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट में इस रूम हीटर को मनाने के लिए कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी दे रखी है.

कहीं आपकी Selfie ही न बना दे कंगाल, न हों साइबर फ्रॉड का शिकार, ऐसे करें बचाव

Crompton इंस्टा रूम हीटर
क्रॉप्टन एक बहुत ही पुरानी कंपनी मानी जाती है और इसका यह रूम हीटर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर ₹300 में लिस्ट किया गया है. इस पर आपको 44 फ़ीसदी डिस्काउंट मिल सकता है, जो कि आपको केवल 1280 रुपये में ही मिल जाएगा. यह रूम हीटर के वाट की बात करें तो यह 400 से 800 वाट के ऑप्शन में आता है और इसे आप कैश ऑन डिलीवरी के तौर पर भी मंगा कर देख सकते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top