zeenat aman

वायरल हुआ जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो, एक्सप्रेशन देख खा जाएंगे धोखा

Viral Video: बॉलीवुड के कई सितारे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इनमें राजेश खन्ना से लेकर के देव आनंद, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार का नाम आता है लेकिन आजकल इन सितारों की लिस्ट में कई हीरोइनों का नाम भी शामिल हो चुका है. दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल कई फिल्मी सितारों के हमशक्ल चर्चाओं में बने हुए हैं. ऋषि कपूर, श्रीदेवी, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार के बाद 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई धोखा खा सकता है. दरअसल वह लड़की हर तरह से बिल्कुल जीनत अमान की कॉपी दिखती है. उससे भी ज्यादा मजेदार बात तो यह है कि जीनत अमान की हमशक्ल ने उन्हें की पॉपुलर गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इसे देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

OMG! बॉलीवुड होरीइनों को यह क्या हो गया, वजन में भारती को भी दे रहीं टक्कर

वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम सुमन देवी बताया जा रहा है, जो की सफेद रंग के कपड़ों में दिखाई दे रही है. उसका हेयर स्टाइल, कानों में बड़े-बड़े झुमके, गले में चोकर देखकर आपको जीनत अमान की याद आ जाएगी. इस गाने में सुमन देवी ने उन्हें कs रोमांटिक गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ पर लिप्सिंग किया है. उसके एक्सप्रेशन और स्टाइल को देखकर के हर कोई उसे जीनत अमान की कॉपी कह रहा है. कई लोग तो उसे बॉलीवुड में जाने की सलाह भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Suman Devi (@sumandevi99278)

करोड़ों की गाड़ी में घूमते दिखे कचरा बीनने वाले बच्चे, सच्चाई जान करेंगे तारीफ

सुमन देवी ने जैसे यह वीडियो शेयर किया, वैसे ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में तारीफ करनी शुरू कर दी. जीनत अमान के डुप्लीकेट के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वह जीनत अमान जी की यादें ताजा कर देती हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपको तो फिल्मी दुनिया में ले लेना चाहिए. जीनत अमान की तरह ही अदा है. आपकी इस वीडियो को 9000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तमाम लोग देख चुके हैं. यह वीडियो देख करके खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान भी अपने जवानी के दिनों को याद करने लगेंगी.

Scroll to Top