Father Marry Daughter: एक पिता और बेटी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र और मजबूत माना जाता है. कहते हैं कि एक पिता अपनी बेटी के जन्म से ही उसकी केयर करना शुरू करता है और फिर पढ़ाने-लिखने से लेकर के उसकी शादी में कन्यादान तक की सभी रस्मों को बखूबी निभाते हैं. एक पिता से बढ़कर एक बेटी को कोई प्यार नहीं कर सकता है. वहीं, जब बात सामाजिक तानों-बानों की आती है तो यहां पर एक से बढ़कर एक ऐसी-ऐसी खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती हैं कि लोगों के होश उड़ जाते हैं. हमारे भारत देश में एक बेटी अपने पिता को भगवान की तरह मानती है लेकिन कुछ देश तो ऐसे भी हैं, जहां पर लड़कियों की शादी उनके पिता के साथ ही कर दी जाती है.
यह बात पढ़ कर आप थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा हैरान हुए होंगे. जी हां, एक तरफ जहां हमारे हिंदू धर्म में लड़कियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, उनकी घर में इज्जत की जाती है, वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर लड़कियों की शादी उनके पिता से ही कर दी जाती है. यह देश कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश है. यहां पर मंडी जनजाति की लड़कियों की शादी उनके पिता से ही कर दी जाती है. हैरानी की बात तो यह है कि सालों से चली आ रही परंपरा पर आज भी रोक नहीं लगाई गई है और आज भी वहां पर यह परंपरा निभाई जा रही है.
सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप, शौहर के सामने ही जेठ-ननदोई ने नोंचा जिस्म, ससुर ने तो…
ऐसे पता चली उसको सच्चाई
द गार्जियन के अनुसार, एक बेटी की उसके पिता से शादी की परंपरा बांग्लादेश की मंडी जनजाति में आज भी निभाई जा रही है. अपने ही पिता की बीवी बनी 30 वर्षीय महिला ओरोला ने बताया कि जब वह बहुत ज्यादा छोटी थी तो उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में उसकी मां की शादी नॉटेन नाम के दूसरे शख्स के साथ कर दी गई. बचपन में जब भी ओरोला अपने दूसरे पिता को देखती थी तो उसे लगता था वह कितने अच्छे हैं, वह लड़की मन ही मन अपने पिता को हमेशा से पसंद करती थी. उसने आगे बताया कि जैसे-जैसे वह बड़ी हुई वैसे-वैसे उसे एक ऐसी सच्चाई का पता चला, जिसे जानने के बाद उसके खुद के होश उड़ गए. ओरोला ने कहा कि जैसे ही मैं जवानी के दिनों की तरफ बड़ी मुझे पता चला कि मेरे पति मेरे दूसरे पिता नॉटेन ही हैं. उसे लगा कि वह कोई सपना देख रही है लेकिन सच तो यह था कि ओरोला जब केवल 3 साल की थी तो उसके पिता नॉटेन के साथ उसकी शादी कर दी गई थी.
OMG: वीडियो कॉल में लुटेरी दुल्हन ने कपड़े उतारकर उड़ा दिए एक करोड़ रुपये
सोने से पहले पत्नी पति से रोज मांगती थी यह चीज, नहीं दे पाया तो मारी कुल्हाड़ी
क्या है यह कुप्रथा
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मंडी जनजाति में आज भी यह प्रथा बांग्लादेश में निभाई जा रही है. इस कुप्रथा के अंतर्गत जो लड़कियां कम उम्र में विधवा हो जाती हैं, उनकी शादी दूसरे इंसान से करवा दी जाती है, ऐसे में जब वह महिला किसी बेटी को जन्म देती है तो उसकी भी शादी उसी शख्स के साथ करवा दी जाती है. यहां तक कि लड़की का बाप बेटी के साथ संबंध भी बना सकता है. यह घिनौनी प्रथम निभाने के पीछे मंडी समाज के लोगों का तर्क है कि जब एक कम उम्र का इंसान किसी विधवा से शादी करता है और फिर उसे जो बेटी होती है, उसकी भी शादी उसके पिता से ही करवा दी जाती है. इससे की वह लंबे समय तक दोनों का ध्यान रख सकें, ख्याल रख सके.