urfi javed shisha dress like

Video: उर्फी जावेद को टक्कर दे रही गांव की यह लड़की, बदन पर लपेट लिए शीशे ही शीशे

Viral Video: जैसे ही आप सोशल मीडिया खोलते हैं, वहां पर आपको एक से बढ़कर एक मजेदार कंटेंट देखने को मिलते हैं. कुछ तो इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि उन्हें देखने के बाद आपकी हंसी रूकती ही नहीं है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप मिनटों में भुला देते हैं. जब से इंटरनेट और सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है, तब से लोगों को एक से बढ़कर एक अतरंगी टैलेंट देखने को मिलता है.

चाहे आप इंस्टाग्राम खोलें या फिर यूट्यूब का शॉर्ट्स, आपको अलग-अलग अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं. जब भी कभी अतरंगी फैशन सेंस का जिक्र होता है तो सबसे पहले लोगों को उर्फी जावेद की याद आती है.

स्कूल बैग में किताबों की जगह निकल आया खतरनाक कोबरा, देखते ही उड़े सबके होश

उर्फी जावेद ऐसे ऐसे डिजाइनर और बोल्ड कपड़े पहनती हैं कि उन्हें देखकर अच्छे-अच्छों का सिर घूम जाता है लेकिन आज आपको एक और वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने उर्फी जावेद की तरह ही अतरंगी ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर बवाल काट दिया है. जैसे उर्फी जावेद बिना सोचे समझे कुछ भी पहन लेती हैं, ठीक उसी तरह से यह लड़की भी कर रही है. कई लोग तो इसे उर्फी जावेद की बहन तक बता रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Naseem Ahmad (@naseemah208)

इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में आप देखेंगे कि गांव में कुछ लोग अपने घर में बैठे हुए हैं तो कुछ लोग काम कर रहे हैं. इतने में वहां पर एक लड़की शीशों वाली ड्रेस पहन कर पहुंचती है. लड़की ने अपनी बॉडी पर स्कर्ट-टॉप की जगह पर शीशे को टेप से चिपका रखा है. इस दौरान वह इस तरह नाच रही है, जैसे कोई हीरोइन हो.

Viral Video: सबके सामने ओवर स्मार्ट बन रही थी ‘साली’, जीजा के दांव से निकल गई सारी हेकड़ी

मजेदार बात तो यह है कि पीछे खड़ा शख्स बार-बार अपनी शक्ल देखना चाहता है. लड़की के अजीबोगरीब फैशन का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है और इस naseemah208 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
वीडियो देखने के बाद लोग इस पर जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा- यह उर्फी की बहन खुरपी जावेद है. वहीं अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- किस-किस के घर से ऐसा शीशा चोरी हुआ है. बता दें लड़की के अतरंगी फैशन सेंस वाली ड्रेस के वीडियो को 78000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

Scroll to Top