Aloe Vera for Glowing Skin in Hindi: एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जिसमें कई तरह की औषधीय गुण पाए जाते हैं. स्किन के लिए यह काफी लाभदायक होता है और सदियों से इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है. एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो की चेहरे के दाग-धब्बों, मुंहासों, झुर्रियों को दूर करने में सहायता करते हैं. एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है और मुलायम बनाता है. इसके साथ ही स्किन में ग्लो लाने में भी सहायता करता है.
एलोवेरा में एलोइन नाम का तत्व पाया जाता है, जो की गहरे रंग की रंगत को निकालने का काम करता है. जो लोग नियमित रूप से चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाते हैं, उससे उनकी स्किन निखरी और ग्लोइंग बनती है हालांकि अगर आप इसमें कुछ चीज और भी मिला लें तो आपको बहुत ही जल्द इसकी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
इन वजहों से महिलाओं में तेजी से हो रही मेंटल प्रॉब्लम, कहीं आप भी तो नहीं जिम्मेदार
एलोवेरा और नींबू
अगर आप अपनी स्किन में ग्लो लाना चाहते हैं तो आपको एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर अप्लाई करना चाहिए. नींबू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो कि स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायता करता है. इसके साथ ही स्किन की रंगत भी निखारता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और फिर एक चम्मच नींबू का रस डालकर ठीक से मिक्स करना है. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना है. 1 से 2 मिनट तक आपको सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है. 15 मिनट तक रखने के बाद आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धुल लेना है. अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करते हैं तो आपको अपनी स्किन पर निखार नजर आएगा.
बालों में नारियल का दूध लगाना चाहिए कि नहीं?
एलोवेरा और गुलाब जल
स्किन पर नेचुरल निखार लाने के लिए आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिला करके लगा सकते हैं. गुलाब जल चेहरे की डेड स्किन को तो साफ करता ही है, इसके साथ ही हाइड्रेट भी रखता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में सहायता करते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच ऐलोवेरा जेल को आपस में मिक्स करना चेहरे पर लगाना है और हल्के हाथों से मसाज करनी है. 10 मिनट बाद आपके चेहरे को साफ पानी से धुल लेना है. ऐसा करने से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा.
शादी के बाद क्यों निकलने लगता है मर्दों का पेट?
एलोवेरा और शहद
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा दाग धब्बे या मुंहासे निकलते हैं तो आपको एलोवेरा जेल और शहद को एक साथ मिक्स करके लगाना चाहिए. दरअसल इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कि स्किन के इंफेक्शन को दूर करने में सहायता करते हैं. एलोवेरा स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है और मुलायम बनाता है. इसके लिए आपको एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करना चाहिए. फिर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए. 15 मिनट बाद आपके चेहरे को धो लेना चाहिए. अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका प्रयोग करते हैं तो आपको अपनी स्किन पर पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेंगे.
Disclaimer: इस खबर में बताई गई बातें गूगल, घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.