Agarbatti Making Business Plan: आजकल जिसे देखो, वहीं, अपनी जॉब-नौकरी से परेशान हैं, वजह 9 से 10 घंटे देना और इसके बावजूद उन्हें योग्यता के अनुसार सैलरी न मिलना है. ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह अपना बिजनेस शुरू करें और कम समय में तगड़ा मुनाफा कमा सके लेकिन जब बिजनेस शुरू करने की बात आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले यह सवाल उठता है कि आखिर वह कौन सा बिजनेस शुरू करें, जिसमें कम लागत में दमदार कमाई हो सके. हर कोई यही चाहता है कि कम लागत में किसी बिजनेस को शुरू किया जाए और फिर उसमें दमदार कमाई हो सके.
ऐसे में आज हम आपको घर बैठे शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप कम लागत में तगड़ी कमाई कर सकते हैं. आज आपको अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बांस की पतली छड़ी से बनाई जाती है. वहीं इसकी छड़ी पर नेचुरल रूप से पाए जाने वाले सुगंधित फूल या चंदन जैसी सुगंधित पेस्ट को लगाया जाता है.
Business Idea: नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
अगरबत्ती ऐसी चीज है, जिसका लगभग सभी भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जाता है और खास करके सुबह और शाम को पूजा के समय तो जरूर ही प्रयोग किया जाता है. खास बात तो यह है कि 90 से ज्यादा देशों में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, भारत केवल ऐसा देश है, जो की अगरबत्तियों का निर्माण करता है और विदेशों में भी डिमांड को पूरा करता है.
स्पेशल खुशबू और क्वालिटी के साथ बेचें
अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कहीं भी अलग से जगह खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. इसे आप अपने घर के किसी कमरे हॉल में भी शुरू कर सकते हैं. त्योहारों के समय तो अगरबत्ती की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है. वैसे तो अगरबत्ती के बाजार में कई तरह की कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अगर आप एक स्पेशल खुशबू और क्वालिटी के साथ अपने प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च करते हैं तो हो सकता है कि वह मौजूदा प्रोडक्ट को टक्कर दे पाए.
Business Idea: गर्मियों में शुरू करें आइसक्रीम का बिजनेस कूल-कूल, पैसा आएगा बैग फुल-फुल
कंपनी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होगा
साथ ही अपनी बनाई हुई अगरबत्ती की मार्केटिंग भी बेहतरीन तरीके से करें. भले ही बाजार में कई अगरबत्ती की कंपनियां हों लेकिन इसकी ज्यादा खपत की वजह से इसकी डिमांड आए दिन बनी रहती है. अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक लाइसेंस की जरूरत होगी और साथ ही आपको अपनी कंपनी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करना होगा.
Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई
छोटे लेवल पर कितनी आएगी लागत
छोटे लेवल पर बात करें तो इसे शुरू करने के लिए 40,000 से ₹80000 की लागत आएगी और फिर हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा कर सकेंगे हालांकि इसमें असली मुनाफा आपको 50 से ₹60000 के आसपास होगा बाकी आपकी लागत सामग्री का हिस्सा माना जाएगा. कई एक्सपर्ट की मानें तो यह बिजनेस कभी न बंद होने वाला बिजनेस है.