Viral Video: प्रकृति एक ऐसी चीज है, जहां पर हमें हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला देखने को मिलता रहता है. अब तक आपने सुना होगा कि इस धरती पर सबसे दिमागदार जीव जो है, वह इंसान है लेकिन आज आपको एक ऐसे कौवे का वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप खुद ही कहेंगे कि यह तो इंसानों से ज्यादा दिमागदार निकला.
कौए ने अपनी अविश्वसनीय चतुराई से इंटरनेट को ही हिला कर रख दिया है. जरा सोचिए कि जब आपको कोई अखरोट तोड़ना होता है तो आप क्या करते हैं? आप कोई मजबूत चीज लेकर उसे मारते हैं ताकि वह टूट जाए. इसके लिए वह मेहनत करते हैं लेकिन आज के वीडियो में कौए ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. उसने मेहनत नहीं की है बल्कि स्मार्टनेस का यूज किया है और इसके बाद उसका तरीका आपके होश उड़ा देगा.
Trending Quiz: क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां?
हजारों लोग लाइक कर चुके
इस वीडियो को थ्रेड्स पर highly_matured_memes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और तमाम लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि यह कौआ सबसे पहले एक ईंट की सहायता से अखरोट को तोड़ने की कोशिश करता है. जब वह नाकाम रहता है तो हार नहीं मानता है.
कार से तोड़ रहा अखरोट
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कौआ बिना निराशा के उस अखरोट को लेकर सड़क पर पहुंच जाता है. इसके बाद वह जो करता है, वह लोगों की आंखों को हैरान कर दे रहा है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि वह कौआ उस अखरोट को सड़क पर एक ऐसी जगह पहुंचा देता है, जहां पर हाई स्पीड में गाड़ियां गुजर रही होती हैं. ज्यादा समय नहीं गुजरता है कि कार के पहिए के नीचे आने पर अखरोट टूट जाता है और उसके बाद कौआ बड़े ही मजे से खाना शुरू करता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है क्योंकि आप यह समझ जाएंगे कि वह वाकई में बेहद ही स्मार्ट होते हैं.
View on Threads
भतीजे पर आ गया चाची का दिल, 3 बच्चों की मां ने तुरंत भागकर रचा ली शादी
लोगों ने जमकर किए कमेट्स
अब तक आपने बचपन में उनकी चतुराई की तमाम कहानी सुनी होंगी, जो कि आज आपको अपनी आंखों के सामने एकदम सच होती नजर आ रही है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उस पर तमाम लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने प्यारा सा कमेंट किया- कहानी का सार यह है कि अगर आपके पास धैर्य नहीं है तो आप वह कुछ भी नहीं पा पाएंगे जो कि आप वाकई में पाना चाहते हैं. इसके बाद एक और यूजर ने कमेंट किया और कहा- अब तक प्यासा कौआ की कहानी सुनते आ रहे थे लेकिन अब भूखे कौवे की भी कहानी सुनेंगे. एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- यह कौआ नहीं सुपर जीनीयस है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को झटके में डाल रहा है.