Trending Quiz: क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां?
AIRPLANE windows

Trending Quiz: क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां?

Trending Quiz: अगर आपने कभी हवाई जहाज से सफर किया है तो आपको विंडो वाली सीट पर बैठना काफी पसंद आया होगा पर क्या आपने एक बात नोटिस की है कि हवाई जहाज की खिड़कियां हमेशा गोल होती हैं. यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी तो आया ही होगा.

हवाई जहाज से जुड़ी तमाम ऐसी बातें होती हैं, जिनके बारे में लोग जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. जैसे- हवाई जहाज की स्पीड कितनी होती है, कितनी ऊंचाई पर उड़ सकता है वगैरह-वगैरह. ऐसे में आज आपको हम हवाई जहाज की गोल खिड़कियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

जुबान को दीवाना बना देते हैं इन 6 शहरों के स्ट्रीट फूड, जाने नाम

हवाई जहाज की खिड़कियां गोल जरूर होती हैं लेकिन यह पूरी गोल नहीं होती है. इनका आकार ऐसा क्यों रखा जाता है. इसके पीछे की खास वजह है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक, चौकोर आकार की खिड़की हवा का प्रेशर झेल नहीं पाती है और यह चटक सकती है जबकि गोलाई में बनी खिड़की हवा का दबाव आराम से झेल सकती है और चटकती भी नहीं है क्योंकि खिड़की का घुमावदार आकार प्रेशर को बांट देता है.

वहीं, जब प्लेन आसमान में होता है तब हवा का प्रेशर प्लेन के अंदर और बाहर दोनों तरफ ही होता है. यह दबाव चेंज होता रहता है. यही वजह है कि हवाई जहाज में गोल खिड़कियां लगाई जाती हैं. हवाई जहाज में इस तरह की खिड़की होने से जब जहाज अधिक ऊंचाई और गति पर होता है तो उनके टूटने की संभावना कम होती है.

भतीजे पर आ गया चाची का दिल, 3 बच्चों की मां ने तुरंत भागकर रचा ली शादी

ऐसा नहीं है कि हवाई जहाज की खिड़कियां हमेशा से ही गोल रही हैं. पहले के दौर में ये चौकोर होती थी. दरअसल पहले हवाई जहाज की स्पीड कम होती थी और वह बहुत अधिक ऊंचाई पर भी नहीं उड़ते थे लेकिन समय बदलने के साथ इनमें चेंज किए गए. अब हवाई जहाज काफी ऊंचाई पर उड़ते हैं और उनकी स्पीड भी काफी तेज होती है.

Scroll to Top