murda laga chalne video

Viral Video: अस्पताल में बैठे शख्स के सामने अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, देखते ही उड़े होश

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन ऐसे-ऐसे फोटोज-वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई लोगों की तो जान ही हलक में अटक जाती है. कई वीडियोज तो लोगों के होश उड़ा देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसे देखने के बाद भले ही आपकी हंसी छूट जाएगी लेकिन जिस शख्स के साथ यह वाकया हुआ, वह तो बेचारा अपना आपा ही खो बैठा.

जरा सोचिए कि जब आप कहीं अकेले जाते हैं तो कई बार आपको भूत का डर सताता रहता है. भले आपके आसपास कोई हो ना लेकिन फिर भी आपको अजीब सा डर लगा रहता है. ऐसे में जरा उसे इंसान के बारे में सोचिए जो कि अस्पताल गया हो और उसके सामने एक मुर्दा उठकर बैठ गया हो. यह नजारा देखकर उसे इंसान के तो होश ही उड़ जाएंगे और वह वहां से भागने की कोशिश करेगा. इस वीडियो के चक्कर में जो नजारा फ्रेम में कैद हुआ, वह लोगों को हंसा हंसा कर परेशान कर रहा है लेकिन वीडियो में नजर आ रहे शख्स की हालत वाकई में बड़ी टाइट हो गई है.

खतरनाक किंग कोबरा से नहीं डरा शैतान बंदर, चटाक से लगाए चांटे, चलते बने नागराज

हिलने लगता है मुर्दा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक इंसान हॉस्पिटल में कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में एक फाइल भी दिखाई दे रही है. शख्स अपनी फाइल देख ही रहा होता है कि तभी वहां पर हॉस्पिटल का एक कर्मचारी स्ट्रेचर पर एक मुर्दे को लेकर वहां पहुंचता है. कर्मचारी कुछ लिखता है और फिर उसे मुर्दे को स्ट्रेचर पर वहीं छोड़कर वहां से चला जाता है. वहां बैठा शख्स बार-बार उसे मुर्दे की तरफ देख रहा होता है. उसे कुछ अजीब सा महसूस होता है. इसी के चलते वह आराम से बैठ नहीं पाता है तभी उसकी नजर मुद्दे के पैर पर जाती है तो देखता है कि उसका पैर हिल रहा है.

Photos: बला की हसीन हैं किन्नर खुशी श़ेख, इनकी खूूबसूरती आगे बॉलीवुड हीरोइनें भी हैं फेल!

View this post on Instagram

A post shared by लोधी सुनील राजपूत (@t__i__g__e__r___0002)

शख्स की हालत खराब
यह देखकर शख्स बुरी तरह से डर जाता है और कुर्सियों के पीछे बैठ जाता है. तभी वह देखता है कि अचानक मुर्दा उठकर ही बैठ जाता है. यह देखने के बाद तो इस इंसान की हालत खराब हो जाती है और वह डर के मारे किसी तरह बाहर भागने की कोशिश करता है. यह नजारा जो भी देखेगा, उसकी हंसते-हंसते हालत खराब हो जाएगी लेकिन जिस शख्स के साथ यह वाकया हुआ, वह वाकई में बहुत ज्यादा डर जाता है.

Video: रोमांटिक अंदाज में नजर आए आम्रपाली दुबे-निरहुआ, लोग बोले- शादी ही कर लो अब

वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह एक प्रैंक का हिस्सा है. वीडियो देखने के बाद नेटिजेंस की हंसी नहीं रुक रही है. इस वीडियो को t_iger__0002 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Scroll to Top