Cobra Snake Video: बंदर कितने शैतान होते हैं, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. कोई भी बंदर को देखता है तो उनसे पंगा लेना पसंद नहीं करता है. वहीं, दूसरी तरफ किंग कोबरा का जिक्र होते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि वह अपनी फुंफकार से ही किसी की जान ले सकता है लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें जहरीले किंग कोबरा और सांप के बीच में जो नोक-झोंक और लड़ाई दिख रही है, वह देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो सकते हैं.
इंटरनेट पर बंदर और दो किंग कोबरा से जुड़ा लड़ाई का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूटी जा रही है. बंदर और किंग कोबरा की यह लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प है और इसका वीडियो तो बड़ा ही मजेदार है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर एक रस्सी से बंधा हुआ है. उसके आसपास दो खतरनाक किंग कोबरा फन फैलाए बैठे होते हैं. दोनों किंग कोबरा की लंबाई देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं लेकिन वहां मौजूद बंदर पर मानो इन जहरीले किंग कोबरा का कोई खौफ नहीं नजर आ रहा है.
Haryanvi Dance Video: घर की छत पर लड़की ने हरियाणवी गाने पर किया गर्दा डांस, पड़ोसी भी लगे ताकने
वीडियो खड़े कर देगा रोंगटे
वीडियो में आप देखेंगे कि किंग कोबरा भी कम नहीं होते हैं. वह चुपचाप बैठे बंदर पर बार-बार फन मारने की कोशिश करते हैं. किंग कोबरा को हमला करता देख बंदर भी अपना टैलेंट दिखाने शुरू करता है. वह बड़ी ही चालाकी से किंग कोबरा के फन को बार-बार पलट देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर एक नहीं, दो नहीं, कई बार किंग कोबरा के हमले को नाकाम कर देता है. यह नजारा देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Photos: बला की हसीन हैं किन्नर खुशी श़ेख, इनकी खूूबसूरती आगे बॉलीवुड हीरोइनें भी हैं फेल!
सांप ने कर लिया बंदर से किनारा
वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि बेचारा किंग कोबरा बंदर के सामने हार जाता है और वह चुपचाप रहते हुए वहां से चलता बनता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के kashikyatra अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे 35000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, बहुत सारे लोग देख चुके हैं.
Video: रोमांटिक अंदाज में नजर आए आम्रपाली दुबे-निरहुआ, लोग बोले- शादी ही कर लो अब
लोग इस वीडियो पर खूब अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं तो कई लोगों ने बंदर के गले में बंधी रस्सी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. कई लोग इस वीडियो बनाने वाले को ही गलत कह रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.









