chaitra navratri

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को बुलाने से पहले जरूर कर लें ये काम!

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म नवरात्रि को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. नवरात्रि के दिनों में सभी मंदिरों और घरों में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों कई भक्त व्रत भी रखते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, साल 2024 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से होने जा रही है. वहीं इसकी समाप्ति महानवमी के दिन 17 अप्रैल 2024 को होगी.

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना होती है लेकिन हिंदू धर्म में कुछ खास काम बताए गए हैं, जिन्हें नवरात्रि से पहले कर लेना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे माता दुर्गा आपके ऊपर प्रसन्न होती हैं और आपके घर में प्रवेश करती हैं. हिंदू धर्म के अनुसार, जहां कहीं भी मां दुर्गा का वास होता है वहां पर सुख समृद्धि और खुशहाली का माहौल बना रहता है. इस नवरात्रि के शुरू होने से पहले आपको कौन-कौन से कम कर लेने चाहिए, चलिए बताते हैं-

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा 9 दिनों के लिए धरती पर विचरण करने के लिए आती हैं और इस दौरान सभी भक्त बड़े ही उत्साह और धूमधाम से उनका स्वागत करते हैं. भक्त 9 दिनों तक उपवास रखते हैं और माता की नियमित रूप से पूजा करते हैं. ध्यान रहे नवरात्रि के दौरान साफ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने घर को पूरी तरह से साफ कर लेना चाहिए. जहां कहीं भी साफ सफाई होती है, वहीं पर देवी दुर्गा निवास करती हैं. अगर आपके घर में गंदगी रहती है तो माता रानी आपके घर प्रवेश नहीं करेंगी.

Surya Grahan 2024: आज सोमवती अमावस्या और सूर्य ग्रहण एकसाथ, जानें कैसे मिलेगा पितरों का आशीर्वाद?

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको अपने किचन की सफाई जरूर कर लेनी चाहिए. हिंदू धर्म में रसोई को काफी शुद्ध माना गया है और यहीं पर मां अन्नपूर्णा निवास करती हैं. नवरात्रि शुरू होने से पहले रसोई से तामसिक चीजों जैसे कि प्याज और लहसुन को हटा देना चाहिए और नौ दिनों तक सात्विक भोजन करना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना का विशेष विधान है. इसे बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जहां कहीं भी कलश स्थापना की जाती है, वहां पर हल्के रंग इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसा करना शुभ होता और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Vastu Tips: घर में बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम

हिंदू धर्म में स्वास्तिक को बेहद शुभ चिन्ह माना गया है. कोई भी शुभ काम होता है, उससे पहले घर या मंदिर में स्वास्तिक जरूर बनाया जाता है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता रानी की पूजा शुरू करने से पहले अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान जरूर बनाएं. इससे माता रानी का आगमन होता है.

शास्त्रों में बताया गया है कि दक्षिण दिशा में देवी दुर्गा निवास करती हैं. ऐसे में इस दिशा में उनकी पूजा बेहद फलदाई मानी जाती है. अगर हम नवरात्रि में घट स्थापना या माता चौकी की स्थापना करना चाहते हैं तो उसे दक्षिण दिशा में करें. माता रानी की पूजा करते समय आपका मुख्य दक्षिण या फिर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, ऐसा करने से अच्छे फल मिलते हैं. पूर्व दिशा में मुख करके पूजा करने से चेतना का विकास होता है, वहीं दक्षिण दिशा की तरफ अपना मुख करके पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top