gori hain kalaiyan viral vi

जापानी लड़की ने साड़ी पहनकर सड़क पर किया झन्नाटेदार डांस, Video ने मचाया धमाल

Viral Video: भारतीय कल्चर पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. यहां का रहन-सहन हो, खान-पान हो या फिर डांस हो, हर बात को विदेशियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. भारतीय स्टाइल और ट्रेडीशन को विदेशी खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि जब भी कभी उन्हें मौका मिलता है, वह खुद को भारतीय रंग में बिना रंगे नहीं रह पाते हैं.

इसी तरह से विदेश में बॉलीवुड गानों का भी क्रेज फैला हुआ है. पुराने जमाने से ही भारतीय गाने विदेशों को खूब पसंद आते रहे हैं. इसी की बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देखेंगे. इस वीडियो में जापान की एक लड़की ने भारतीय परिधान यानी की साड़ी पहन कर वहां की सड़कों पर ऐसा बेहतरीन डांस किया है कि उस पर से 1 मिनट के लिए आपकी नजरें नहीं हटेंगी. वायरल वीडियो में वह भारतीय लड़की के साथ बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है.

आप भी खोलना चाहते हैं अपना पेट्रोल पंप, जानिए क्या हैं जमीन को लेकर नियम

जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं मायो
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो की इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान का है. मायो जापान एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं, वह फर्राटेदार हिंदी भी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में मायो जापान भारतीय लड़की रीना के साथ कोलैबोरेट करती हुई नजर आ रही हैं. रीना भी जापान में ही रहती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mayo Japan (@mayojapan)

दोनों के स्टेप्स लोगों को खूब भा रहे
दोनों लड़कियों ने जापान की सड़कों पर साड़ी पहनकर ‘गोरी हैं कलाइयां’ गाने पर इतना बेहतरीन डांस किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह गाना फिल्म आज का अर्जुन का है, जिसमें अमिताभ बच्चन और जया प्रदा नजर आए थे हालांकि मायो और रीना ने इसके रीमिक्स वर्जन पर डांस किया है और दोनों के स्टेप्स लोगों को खूब भा रहे हैं.

5 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसन भी पूछेगी तरीका

कमेंट में खूब हो रही तारीफ
मायो हिंदी खूब अच्छी तरीके से समझती हैं और वह हिंदी गानों पर वीडियो बनाकर भारतीय फैंस का दिल जीत लेती हैं. वायरल हुए वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इस पर कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

Scroll to Top