ऊनी कपड़ों से एक मिनट में हट जाएंगे रोएं, जानें बेलन से काम करने की ट्रिक

Lifestyle Tips: जैसे ही ठंड का मौसम आता है, वैसे ही लोग अपने ऊनी कपड़ों को निकाल लेते हैं लेकिन बाहर निकाले गए ऊनी कपड़ों के साथ सबसे ज्यादा एक समस्या होती है, उनमें रोएं लग जाने की. चाहे कितना ही साफ किया जाए लेकिन रोओं की वजह से हर इंसान परेशान नजर आता है. नए नवेले कपड़ों में अगर रोएं नजर आने लगें तो वह सालों साल पुराने नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें पहनने का तो बिल्कुल भी मन नहीं करता है.

शायद यही वजह है कि लोगों के पास कपड़े तो ढेर सारे होते हैं लेकिन लोग मजबूरी में दो से तीन जोड़ी स्वेटर, जैकेट्स, शॉल आदि में पूरा ठंड का सीजन निकलने पर मजबूर हो जाते हैं. किसी का भी मन नहीं करता है कि वह ऊनी कपड़ों को हाथ लगाए. खास करके महिलाएं तो और ज्यादा परेशान हो जाती हैं.

10 साल के बेटे को मां-बाप जरूर सिखाएं ये बातें

वहीं, रोओं लगे कपड़ों से बचने के लिए एक महिला ने ऐसी शानदार ट्रिक शेयर की है कि उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. महिला ने बेलन वाली ट्रिक से लोगों को हैरान करके रख दिया है. उसकी यह सस्ती और आसान ट्रिक हर कोई फॉलो करना चाह रहा है. कहा जा रहा है कि इससे मिनटों में कपड़ों के रोएं निकल सकते हैं हालांकि ट्रिक कैसे काम करती है, इसके बारे में आपको बताते हैं.

Cow Vs Buffalo Milk: सेहत के लिए किसका दूध है बेस्ट? गाय या फिर भैंस, खुद जानिए

चाहिए होगा यह सामान
ऊनी कपड़ों से मिनट में रोएं हटाने के लिए आपको सबसे पहले रोटी बनाने वाले बेलन के ऊपर उलटे साइड से टेप लगाना होगा यानी कि जिधर से चिपकता है, वह हिस्सा ऊपर होना चाहिए. अब इसके बाद आपको टेप लगे वाले बेलन से टाइट हाथ से स्वेटर के ऊपर चलाना है. ऐसा करने से उसके सारे रोएं टेप में चिपकते जाएंगे और कुछ ही देर में सारे रोएं बड़े ही आराम से हट जाएंगे. जानकारी के लिए बता दे कि आप कंघी से भी पुराने उन्हीं कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version