kali gardan kaise saaf kare

चेहरे की तरह साफ होगी काली गर्दन, आजमाकर देखें ये आसान तरीके

Dark Neck Clean Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने चेहरे के साथ-साथ अपने हाथ पैरों को तो जमकर चमकाते हैं लेकिन गर्दन को चमकाना भूल जाते हैं. गर्दन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. महिलाओं के तो बाल लंबे होने की वजह से उनकी गर्दन काली होने लगती है तो वहीं पुरुष जब घर से बाहर रहते हैं, ऐसे में पॉल्यूशन धूल मिट्टी के चलते उनकी गर्दन काली होती रहती है.

ऐसे में जब कोई बिना कॉलर वाला कपड़ा पहनते हैं तो उनकी गर्दन बड़ी ही भद्दी लगती है. अगर आपकी गर्दन भी काली हो गई है तो आपको कुछ असरदार नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी काली गर्दन को चंद दिनों में एकदम साफ कर सकते हैं. इससे आपको काली गर्दन से छुटकारा मिल सकता है-

रात को न करें ये गलतियां, तेजी से बढ़ता है वजन

अगर आपकी गर्दन भी ज्यादा काली नजर आती है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आपको एक टमाटर को पीसना चाहिए और उसमें दो-चार बूंदें दूध की मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब उस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाएं. जब सूख जाए तो उसे साफ पानी से साफ कर लें.

काली गर्दन को साफ करने के लिए नींबू और बेसन का पेस्ट बनाकर लगाना चाहिए और 10 से 15 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से साफ कर लेना चाहिए.

काली गर्दन को साफ करने के लिए शहद और नींबू का पेस्ट भी काफी कारगर माना जाता है. इन दोनों का आपस में मिलाकर लगाने से कालापन दूर होता है.

अगर गर्दन ज्यादा काली हो गई है तो आपको दो चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी और नींबू मिलाकर पैक बनाना चाहिए. फिर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाना चाहिए. इससे जल्दी कालापन दूर होता है.

सुबह उठते ही चलाते हैं मोबाइल! जान लें इसके खतरनाक नुकसान

काली गर्दन को साफ करने के लिए एलोवेरा भी काफी असरदार माना जाता है. इसके लिए आपको रात में सोने से पहले काले हिस्से पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए और सुबह साफ पानी से धुल देना चाहिए. ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top