Lifestyle News: घर की सजावट के लिए लोग एक से बढ़कर एक पेड़-पौधों का इस्तेमाल करते हैं. भारत में अलग-अलग तरीके के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. इनमें से एक एरिका पाम भी है. यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है और कहा जाता है कि अगर इसे घर में लगाया जाए तो इससे घर का वातावरण का भी शुद्ध रहता है.
आजकल ज्यादातर घरों में एरिका पाम का पौधा जरूर देखा जाता है लेकिन कई बार इसकी सही देखभाल की ना कर पाने की वजह से यह सूखने लगता है. आज आपको बताएंगे कि आप किस तरह से घर के अंदर इसकी देखभाल कर सकते हैं-
मूंगफली खाने के बाद इन चीजों को नहीं खाना चाहिए, पड़ जाएंगे बीमार
एरिका पाम के पौधे की बेहतरीन ग्रोथ के लिए उसमें एसिडिक मिट्टी मिलानी चाहिए. इससे पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगे हुए एरिका फॉर्म की ग्रोथ अच्छी हो तो उसकी मिट्टी लाल हो जाने पर उसमें गोबर की खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट मिलाना चाहिए.
कभी भी एरिका पाम को तेज धूप वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ पर नकारात्मक असर पड़ता है. आप एरिका पाम के पौधे को तेज धूप वाली जगह पर रखने की बजाय जहां पर धूप की शैडो आती हो वहां पर रख सकते हैं.
एरिका पाम के पौधे को ह्यूमिडिटी काफी पसंद होती है. ध्यान रखें इसे बहुत ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. इसमें थोड़ा-थोड़ा तीन से चार बार करके पानी दें.
इसके पौधे के तने को ऐसे डिटेक्टर से बचने के लिए ग्राम इंसेंटिसाइड और ग्राम फंगीसाइट को मिक्स करके ब्रश से लगाना चाहिए.
सर्दियों में ऐसे रखें फटी एड़ियों का ख्याल, स्किन होगी सॉफ्ट, जल्द मिलेगा आराम
अगर आप चाहते हैं कि आपका एरिका पाम का पौधा हरा-भरा रहे तो आपको उस पौधे के गमले में यूज की हुई चाय की पत्ती डालनी चाहिए और यह हमेशा जड़ों के आसपास ही रखनी चाहिए. इन तरीकों को अपनाकर आप अपने एरिका काम के पौधे को हमेशा हरा भरा रख सकते हैं.