shivlinga par jal

शिवलिंग पर अलग-अलग दिन चढ़ाएं जल, पूरी होगी मनोकामना, मिलेगा यह विशेष फल

Shivlinga Par Jal Chadhane Ke Benefits: वैसे तो हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं, जिनकी पूजा होती है. वहीं, भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भी कोई कमी नहीं है. साल के 12 महीने भगवान शिव के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है. भगवान भोलेनाथ के कई नाम हैं. उन्हें शंकर, महादेव, भोलेनाथ, महाकाल, आदिदेव, किरात, चंद्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय आदि से भी जाना जाता है.

ज्यादातर लोग शिव मंदिर में प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते हैं. विशेषकर सोमवार के दिन तो जाना नहीं भूलते हैं. भगवान शिव शंकर के बारे में कहा जाता है कि वह एकमात्र ऐसे ईश्वर हैं, जो कि केवल एक लोटा जल चढ़ाने से भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करके उनके दुखों का नाश करते हैं.

तरक्की-प्रमोशन-पैसा सब दिलाएंगे बुधवार के ये 4 उपाय 

वहीं, अगर दिन के हिसाब से शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए तो व्यक्ति को अलग-अलग विशेष फलों की प्राप्ति होती है-

रविवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, अगर भक्त रविवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, तो उनके जीवन में किसी तरह के धन की कोई कमी नहीं होती है. उनके घर पर माता लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं.

सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के द्वार खुलते हैं. जो लोग नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, उससे भक्तों के जीवन में कई तरह के शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मंगलवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
अगर कोई शिवभक्त मंगलवार के दिन भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित करता है तो उसे उसके सभी कामों में सफलता मिलती है. नौकरी में तरक्की मिलती है.

बुधवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
अगर किसी क शादी-ब्याह में किसी तरह की कोई बाधा या दिक्कत आ रही है तो उसे बुधवार के दिन शिवलिंग पर जल अवश्य चढ़ाना चाहिए. इससे जल्द शादी के योग बनते हैं. साथ ही अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई-झगड़े ह रहे हैं तो वह भी दूर होते हैं.

गुरुवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
अगर आप लगातार मेहनत कर रहे हैं और आपको किसी परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही है तो आपको गुरुवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे पढ़ाई में तो मन लगेगा है, साथ ही परीक्षा में भी सफल होंगे.

शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर शुक्रवार के दिन जल चढ़ाना महिलाओं के लिए अत्यंत पलदायी माना गया है. इससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. शादीशुदा जिंदगी के कष्ट समाप्त होते हैं. परिवार से लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं.

कभी न लें इन दिनों पर कर्ज, चुका नहीं पाएंगे जल्दी

शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा
शिव महापुराण में बताया गया है कि जो लोग शनिवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं, उससे अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top