mangalsutra kab kharidna ch

सदा सुहागिन रहना चाहती हैं तो इस दिन मंगलसूत्र खरीदें स्त्रियां!

Which Day We Should Buy Mangalsutra: हिंदू महिलाएं विवाह के बाद कई तरह के गहने पहनती हैं. इनमें से एक मंगलसूत्र भी आता है. मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन के प्रतीक का सबसे खास गहना माना जाता है. इसमें काले और सोने के मोती भी पिरोये जाते हैं. शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं गले में मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं. इसे शादीशुदा महिला की निशानी भी माना जाता है. इसके साथ ही इसके कई अन्य महत्व भी होते हैं और उनके पति के प्रति प्रेम भी दर्शाते हैं.

कहा जाता है कि पति की लंबी उम्र के लिए मंगलसूत्र को खास दिन खरीदना चाहिए. अगर महिलाएं हमेशा सुहागिन रहना चाहती हैं और पति की उम्र को लंबी चाहते हैं तो उन्हें मंगलसूत्र खरीदते समय खास दिन का ध्यान रखना चाहिए. शादीशुदा महिलाओं का मुख्य गहना मंगलसूत्र दो शब्दों से मिलकर बनता है. इसका मतलब होता है- पवित्र धागा या फिर सूत्र यानी कि यह दो लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष स्थान है.

रास्ता काट जाए नेवला तो क्या हो सकता है? सच्चाई है खतरनाक

शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. इसके साथ ही उनके लिए सिंदूर, बिछिया, कांच की चूड़ियां भी पहनना जरूरी माना जाता है. यही सुहागिन महिला की पहचान मानी जाती हैं. शादी के बाद मंगलसूत्र को सौभाग्य से जोड़ा जाता है और यह सौभाग्यशाली स्त्रियों का प्रतीक होता है. माना जाता है कि जो महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं, उससे उनके पति की उम्र बढ़ती है.

रविवार को गलती से न खरीदें ये सामान, हंसती-खेलती जिंदगी में लग जाएगी आग!

काले मोती नजर नहीं लगने देते
मंगलसूत्र पहनने से महिलाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक लाभ में मिलते हैं. ज्योतिष की माने तो मंगलसूत्र को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले काले मोती पति-पत्नी के रिश्ते को नजर लगने से बचाते हैं और उनमें परस्पर प्यार बनाए रखते हैं लेकिन अगर किसी महिला का मंगलसूत्र टूट जाए या फिर वह नया खरीदना चाहे तो उसे खास दिन ही खरीदना चाहिए. इसे शुभ अवसर पर खरीदना बेहद फलदाई माना गया है.

स्वास्तिक बनाने के लिए बेहद शुभ है यह दिशा, छप्परफाड़ होगी धन की बारिश!

मंगलसूत्र खरीदने के शुभ दिन
अगर आप नया मंगलसूत्र खरीदना चाहती हैं तो आपको सोमवार, गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन ही इसे खरीदना चाहिए. ऐसा करने से पति की उम्र बढ़ती है. इसके साथ-साथ मंगलसूत्र अक्षय तृतीया, धनतेरस या पूर्णिमा के दिन भी खरीदा जा सकता है. कुछ महिलाएं मंगलवार या शनिवार के दिन भी मंगलसूत्र खरीदती है लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है और यह शुभ फल भी नहीं देता है. अगर आप भी मंगलसूत्र खरीदने की तैयारी कर रही हैं तो आपको दिन का खास ध्यान रखना है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top