इंटरनेट पर छाया पीली साड़ी वाली भाभी का जलवा, अदाएं देख लोग हुए दीवाने

Viral video: जैसे ही आजकल आप सोशल मीडिया खोलते हैं, वैसे ही आपको डांस के एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. डांस वीडियोज की आजकल इंटरनेट पर धूम मची हुई है. जिसे देखो, वहीं, चार ठुमके लगाकर रातों-रात वायरल हो जाता है हालांकि कुछ डांस तो ऐसे होते हैं, जो कि आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाते हैं. इन डांस वीडियो को आप बार-बार देखना पसंद भी करते हैं.

वैसे तो तमाम तरह के गानों पर डांस वायरल होता है लेकिन जहां कहीं भी हरियाणवी गाने बजते हैं. वैसे तो तमाम तरह के गानों पर डांस वायरल होता है लेकिन जहां कहीं भी हरियाणवी गाने बजते हैं. उन गानों पर तगड़ा डांस देखकर के आपका दिल खुशी से उछल पड़ता है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें उत्तराखंड की एक पीली साड़ी वाली भाभी ने हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाकर बवाल मचा दिया है.

कोमल रंगीली की अदाएं देख दीवाना हुआ हरियाणा, बूढ़ों के दिल भी लगे धड़कने

रुचिका जांगिड़ और देव कुमार देव के पॉपुलर गाने ‘फिल्म चंद्रावल देखूंगी’ पर उत्तराखंड की भाभी जी ने ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग इसे 3 लाख से ज्यादा बात देख चुके हैं. हरियाणवी गाने पर पीली साड़ी में डांस कर रही इस महिला का नाम मेघा चौबे बताया जा रहा है. वह उत्तराखंड की निवासी हैं. उन्हें डांस करना बेहद पसंद है और यूट्यूब पर मेघा चौबे का अपना खुद का चैनल चलता है. वह व्लॉग्स भी बनाती हैं.

मेघा चौबे हरियाणवी और मशहूर बॉलीवुड गानों पर डांस कर करके शेयर करती रहती हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इस चांस को करीब 2 साल पहले यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेघा चौबे के पीछे वीडियो का नजर नजर आ रहा है. लाल ब्लाउज, पीली साड़ी और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहने मेघा चौबे किसी अप्सरा से काम नहीं लग रही हैं. वहीं, उनके डांस स्टेप लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं.

लखनऊ की लड़की के ठुमकों पर दीवाना हुआ सोशल मीडिया, अदाएं देख लोग हुए दीवाने

वैसे तो वीडियो पर 3 लाख व्यूज हैं लेकिन उनके चाहने वालों ने इन पर जमकर कमेंट किया है. वायरल वीडियो में आप मेघा चौबे की एनर्जी देखकर के उनके फैन हो जाएंगे. वीडियो में इस उत्तराखंड की भाभी ने उछल-उछलकर ऐसा गजब का डांस किया है कि लोगों को उनका ही अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो केवल 1 मिनट 27 सेकंड का है लेकिन मेघा चौबे का अंदाज देखा हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version