important learningsboy

10 साल के बेटे को मां-बाप जरूर सिखाएं ये बातें

Parentings Tips: आज के समय में गुड पेरेंटिंग लोगों की जिंदगी का बेहद जरूरी अंग माना गया है. कई बार देखा जाता है कि माता-पिता दोनों वर्किंग होते हैं, जिसके चलते वह अपने बच्चों को ठीक तरीके से चीजों को सिखा नहीं पाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आजीवन भुगतना पड़ता है लेकिन अगर आपका बेटा 10 साल का हो चुका है या होने वाला है तो आपको उसे कुछ खास बातें जरूर सिखानी चाहिए. ऐसा करने से आप न केवल उसके भविष्य को सुरक्षित करेंगे बल्कि उसकी जिंदगी में आने वाले समय में उसे सशक्त भी बनाएंगे-

अगर आपका बच्चा या बेटा 10 साल का हो गया या होने वाला है तो उसे घर का पूरा एड्रेस ठीक तरह से याद करवा दें. यहां तक की घर के किसी सदस्य का नंबर भी अवश्य याद करवा दें.

वैसे तो 10 साल के बच्चे को अकेले ट्रैवल करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी कभी आवश्यकता पड़े तो उसे यह जरूर आना चाहिए.

10 साल की बच्ची को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, पछतावा नहीं होगा

10 साल के बेटे को सबसे पहले अच्छी जिंदगी और सफलता के लिए पैसों की सेविंग करना जरूर सिखाएं. कहते हैं जब बच्चे शुरू से ही पैसों की हमें सिखाएंगे तो वह आगे चलकर सफल जरूर बनेंगे.

अगर आपका बेटा 10 साल का हो गया है तो धीरे-धीरे उसे अपने कपड़े संभालना जरूर सिखा दें. मान लीजिए उसके कपड़े कहीं पड़े हुए हैं तो वह खुद ही उठे और अपने कपड़ों को संभाल कर रखें. यह एक अच्छी आदत मानी जाती है.

कई बार देखा जाता है कि बच्चा बड़ा हो जाता है लेकिन उसके पेरेंट्स उसके सारे सामान की देखभाल करते हैं, जो की सही नहीं है. अगर आपका बेटा 10 साल का हो गया है तो उसे खुद ही उसके स्कूल के सारे सामान की देखभाल करना सिखाएं. इससे उसके अंदर एक गुड हैबिट बनेगी.

कभी जरुरत पड़ जाए तो वह अपने आप खुद के लिए कुछ ना कुछ कुकिंग जरूर कर सके, ऐसे में आपको 10 साल तक होते-होते बेटे को कुकिंग की हैबिट जरूर सिखा देनी चाहिए. भले ही वह कुछ हल्का-फुल्का क्यों ना बना ले.

मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया यह काम, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

10 साल के बेटे को आपको खुद के शूज साफ करना जरूर सिखाएं. हो सके तो उसे घर के बड़े बुजुर्गों के भी छोटे-मोटे काम करना सिखाएं. इससे उसके अंदर पहले से भी अच्छे संस्कार और काम करने की हैबिट पनपेगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top