Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ था और मौसम शुष्क बना रहा. दिन के समय धूप खिली और आसमान साफ दिखाई दिया, जिसके चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खासकर जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी जैसे इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा.
इस दौरान उमस ने लोगों को परेशान किया. हालांकि, मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 17 सितंबर से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज होगी लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इससे कई इलाकों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
अलर्ट पर ये जिले शामिल
इस अलर्ट का सबसे अधिक असर दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के जिलों पर पड़ने वाला है. इनमें उदयपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कोटा और बांसवाड़ा प्रमुख हैं. कुछ जिलों में रेड अलर्ट (अति भारी बारिश) जारी किया गया है. कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश) और अन्य इलाकों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
Gardening Tips: गार्डनिंग के 5 मास्टर टिप्स, बोरिंग बाड़ भी लगेगी महल जैसी!
इन वजहों से हो सकती है बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश की सीमा पर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय है. यही मौसमी बदलाव और भारी बारिश का मुख्य कारण बन रहा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में माउंट आबू, जोधपुर संभाग और उदयपुर क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो चुकी है. कई नदियां और बांध पहले ही ओवरफ्लो हो चुके हैं. संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें.