राजस्थान में भारी बारिश का तगड़ा अटैक! 11 जिलों में अलर्ट जारी, सितंबर में भी राहत की उम्मीद नहीं
rajasthan weathe update new

राजस्थान में भारी बारिश का तगड़ा अटैक! 11 जिलों में अलर्ट जारी, सितंबर में भी राहत की उम्मीद नहीं

Rajasthan Weather: बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का सामना कर रहे राजस्थान में अब बरसात की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मानसूनी बादल अब भी एक्टिव बने हुए हैं. गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां की बरसाती नदियां और नाले उफान पर आ गए. पानी का बहाव तेज होने से कई जगहों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. राजधानी जयपुर में भी दोपहर के समय तेज बारिश हुई, जिसने मौसम को खुशनुमा बना दिया.

मौसम विभाग ने आज 29 अगस्त शुक्रवार को करीब 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है. इसके तहत जयपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर और भरतपुर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में 29 अगस्त से बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी. वहीं, बांसवाड़ा, झालावाड़ और कोटा जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मानसून ट्रफ गंगानगर, शिवपुरी और दमोह होते हुए लो-प्रेशर सिस्टम तक सक्रिय है. इसके अलावा एक और ट्रफ मध्यप्रदेश से दक्षिणी पंजाब की ओर जा रही है. इन दोनों सिस्टम्स के चलते राजस्थान में मानसून अगले दो सप्ताह तक एक्टिव रहने की उम्मीद है. विभाग ने साफ किया है कि 10 सितंबर तक प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की पूरी संभावना है.

इन जिलों में मचेगा हाहाकार
विभाग के अनुमान के अनुसार, आगामी 10 सितंबर तक प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है. खासकर दक्षिण-पूर्वी जिलों जैसे कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अगले एक सप्ताह तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

जलाशयों और नदियों का जलस्तर बढ़ेगा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बने ये मानसूनी सिस्टम किसानों और जलस्रोतों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. खेतों में फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा, जबकि जलाशयों और नदियों का जलस्तर बढ़ने से आने वाले महीनों के लिए पानी की समस्या काफी हद तक कम होगी.

दिल के दोस्त कहलाते हैं ये सुपरफूड्स, आसपास नहीं फटकेंगी बीमारियां

भारी से अति भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. वहीं जयपुर और पूर्वी राजस्थान में 28 से 31 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की जा सकती है.

सितंबर में भी ताबड़तोड़ बारिश
विभाग का अनुमान है कि सितंबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना बनी रहेगी. इस तरह यह बरसात किसानों के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए राहत लेकर आएगी.

Scroll to Top