Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून विदा ले चुका है, लेकिन मौसम का मिजाज अब भी पूरी तरह स्थिर नहीं हो पाया है. जयपुर मौसम केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में अजमेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी समेत कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 3 अक्टूबर से लागू होकर कम से कम 5 से 7 अक्टूबर तक प्रभावी रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ और नए सिस्टम का असर
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून की विदाई के बाद भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. अरब सागर में बने नए चक्रवाती तंत्र और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के मेल से राजस्थान के कई हिस्सों में असामान्य वर्षा की स्थिति बनी हुई है. विभाग का कहना है कि 5 से 7 अक्टूबर के बीच तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
IMD ने स्पष्ट किया है कि येलो अलर्ट का मतलब लोगों को सतर्क करना है, घबराने का नहीं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने और आंधी जैसी परिस्थितियों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
किन जिलों पर असर पड़ेगा
जिन जिलों में विशेष रूप से अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, बूंदी और भीलवाड़ा शामिल हैं. इसके अलावा नागौर, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में भी छिटपुट बारिश की चेतावनी दी गई है. अजमेर और टोंक में जहां ताजा हवाओं और बादलों का असर देखने को मिलेगा, वहीं जोधपुर और पाली जैसे रेगिस्तानी इलाकों में यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है.
बीते दिनों में मौसम का हाल
राज्य के कई हिस्सों में पिछले दिनों हुई बरसात ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया था. उदाहरण के लिए, 2 अक्टूबर को टोंक और भीलवाड़ा में हुई हल्की फुहारों से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. बूंदी जिले में तो नदियां उफान पर आ गईं, जिसके चलते प्रशासन को राहत कार्य शुरू करने पड़े.
Healthy Blue Tea Benefits: अपराजिता फूल की ब्लू टी, थकान, मोटापा और स्किन प्रॉब्लम्स की एक ही दवा
राजस्थान में भले ही मानसून आधिकारिक रूप से विदा हो चुका हो, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और समुद्री तंत्रों के कारण मौसम अभी भी करवट ले रहा है. अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली से हालात बदल सकते हैं. ऐसे में आमजन को सतर्क रहना होगा और प्रशासन ने भी लोगों को अनावश्यक जोखिम से बचने की सलाह दी है.