Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई है. हवाओं की गति कम होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का असर कुछ कम महसूस हुआ है.
मौसम में आए इस बदलाव के बीच सोमवार को केवल अलवर, जैसलमेर और नागौर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई, जहां सुबह खेतों की फसलों पर ओस जमती दिखाई दी. इसके विपरीत अजमेर, जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और झुंझुनूं में रात का तापमान बढ़ा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 1-2 दिनों तक तापमान में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी और फिलहाल कोल्ड-वेव से राहत जारी रहेगी. साथ ही, अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है.
कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और कहीं भी बारिश के हालात नहीं बने. तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.3°C तक पहुंच गया, जो पश्चिमी राजस्थान में बनी गर्माहट को दर्शाता है. वहीं राज्य का न्यूनतम तापमान 4.4°C दर्ज किया गया, जिसके कारण कई इलाकों में सुबह और देर रात ठिठुरन बनी रही. आर्द्रता की बात करें तो राज्य में औसत नमी 33 से 48 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड की गई, जो मौसम की शुष्कता को स्पष्ट करती है.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
राज्य में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. राजस्थान की औसत AQI सोमवार को 142 दर्ज की गई, जो अभी भी खराब श्रेणी में आती है, लेकिन रविवार को यह 182 थी, इसलिए इसमें सुधार हुआ है. अधिकांश शहरों की AQI में भी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, श्रीगंगानगर की AQI 344 मापी गई, जो बेहद खतरनाक श्रेणी है. यहां पिछले तीन दिनों से AQI लगातार 300 से ऊपर बनी हुई है. अन्य जिलों में स्थिति बेहतर हुई है. सोमवार को भिवाड़ी में AQI 218, चूरू में 235 दर्ज हुई. वहीं माउंट आबू, जोधपुर और उदयपुर में AQI सबसे कम 82 रिकॉर्ड की गई.
सर्दियों में ये 7 फल बनेंगे आपकी सेहत की ढाल, नंबर 3 सबसे ज्यादा फायदेमंद!
आने वाले दिनों का मौसम
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी पश्चिमी जिलों में देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आसमान के ऊपरी हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के पूर्वी भागों और शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे रहने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान शेखावाटी में शीतलहर से राहत बनी रहेगी.
मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही, अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, और ठंड से आंशिक राहत जारी रह सकती है.









