urfi javed

बॉलीवुड नहीं, यह है उर्फी जावेद का सपना, बोली- यही बनना चाहती हूं

Urfi Javed News: उर्फी जावेद का नाम लेते ही लोगों के मन में अतरंगी फैशन वाले कपड़े आना शुरू हो जाते हैं. सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियल से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी उर्फी जावेद आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जहां कहीं भी जाती हैं, वह तुरंत चर्चाओं में आ जाती हैं.

हाल ही में वह अपनी रिलीज सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं, उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके चलते वह और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल उर्फी जावेद का कहना है कि बॉलीवुड में जाना उनका कोई सपना नहीं है. वह देश की की सबसे बड़े रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हैं.

सुहागरात पर लिखा गया है बॉलीवुड का यह गाना, एक भी शब्द नहीं है गंदा, सुनते ही आएगी प्यार की फीलिंग

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा बॉलीवुड उनका सपना नहीं है. वह देश की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हैं और एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि उनके पास कई अलग-अलग करियर ऑप्शन हैं, इनके बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इनमें जा सकती हैं.

कैसे पाया काम
अपने सफ़र पर बात करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि उनकी शुरुआत जीरो से हुई है और यहां से वह किसी को नहीं जानती थी. कैसे क्या करना है, कैसे काम पाना है, यह सब उन्हें कुछ नहीं पता था हालांकि वह कुछ बड़ा करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि जब वह यहां आई तो गूगल पर टीवी और फिल्म के कई प्रोडक्शन हाउस के नंबर तक ढूंढे. इतना ही नहीं, एक ही दिन में उन्होंने सभी को फोन करके काम मांगा तो कहीं से जवाब आया तो कहीं से उन्हें निराशा हाथ लगी.

बोल्ड फैशन सेंस ने दिलाई पहचान
बता दें, कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी बोल्ड फैशन सेंस के कारण इंटरनेट पर बेहद पॉप्युलर हैं. शुरुआत में उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनके क्रिएटिव फैशन का हर कोई दीवाना है. उर्फी जावेद ने हाल ही में सीरीज फॉलो कर लो यार की है. इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग चुके हैं.

Viral Video: सबके सामने ओवर स्मार्ट बन रही थी ‘साली’, जीजा के दांव से निकल गई सारी हेकड़ी

अब तक का सफर
बता दें उर्फी जावेद अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी जावेद यह रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, बड़े भैया की दुल्हनिया जैसे टीवी शोज से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आई थी और साथ उन्होंने दिवाकर बनर्जी की एलएसडी 2 में एक कैमियो भूमिका भी निभाई थी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top