Dholi Meena Viral Photos: शादी हर लड़की की जिंदगी का एक ऐसा लम्हा होती है, जिसमें वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है. अपनी शादी के लिए लड़कियां काफी लंबे समय से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. वह अपनी शादी से जुड़ी हर एक चीज को बेहद ही यूनिक और अलग दिखना चाहती हैं इसके चलते कई बार वह लाखों रुपया तक खर्च करती हैं लेकिन जरा आप उस दुल्हन के बारे में सोचिए, जो कि अपनी शादी में किसी और के कपड़ों की दीवानी हो जाए. वह भी खुद की शादी में आई किसी मेहमान के.
यह बात थोड़ा हैरान करने वाली है लेकिन जवाब इसकी सच्चाई पढ़ेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे. बात कर रहे हैं यूरोप के माल्टा में रहने वाली राजस्थानी बहू धोली मीणा की, जो की हाल ही में एक विदेशी शादी में शिरकत करने पहुंची तो वहां पर लोग दुल्हन से ज्यादा उन्हें ही देखने लगे इसलिए नहीं कि उन्होंने बहुत ज्यादा हाई मेकअप कर रखा था बल्कि इसलिए क्योंकि विदेशी लोगों के बीच में जब एक महिला हिंदुस्तानी वेशभूषा में पहुंची तो लोग हैरान रह गए.

विदेशी धरती पर देसी अंदाज, राजस्थानी बहू धोली मीणा ने यूरोप में बढ़ाया भारत का सम्मान
एक तरफ जहां वहां पर लोग एक से बढ़कर एक वेस्टर्न और स्टाइलिश ड्रेस पहन कर आए थे, वहीं पर पति लोकेश मीणा के साथ शादी में शिरकत करने पहुंची राजस्थान की बहू धोली मीणा ठेठ राजस्थानी अंदाज में पहुंची थी. उन्होंने यहां पर राजस्थानी लूगड़ी और घाघरा पहन रखा था.

प्रिंटेड लाल और हरे रंग की राजस्थानी लूगड़ी में धोली मीणा वहां पर सबके बीच में चर्चा का विषय बन गईं. मेहमान तो मेहमान वहां पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन भी खुद को रोक नहीं पाए और ढोली मिला की ड्रेस की तारीफ करने लगे.

बता दें कि धोली मीणा वही महिला हैं, जो की विदेश की धरती पर रहकर भी भारत की संस्कृति का मान रख रही हैं. कभी सोशल मीडिया में वायरल काकी के नाम से मशहूर हो चुकी राजस्थान की बहू धोली मीना हाल ही में घाघरा लूगड़ी पहनकर यूरोपियन शादी में पहुंची थी. यहां पर उनके भारतीय पहनावे को देखकर के दुल्हन बेहद खुश हो गई और उनसे मिलने के लिए चली आई.

एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय
विदेशियों के बीच में धोली मीणा का देसी अंदाज देखकर हर कोई उन पर फिदा हो गया और उनकी तारीफ करने लगा. बता दें कि धोली मीणा बिकिनी गर्ल्स के बीच में घाघरा-लूगड़ी पहनकर पहली बार चर्चाओं में आई थी. इसके बाद उनके वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. धोली मीणा अपने पति के साथ यूरोप के माल्टा में रह रही हैं और उनके पति लोकेश मीणा भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं.
7 दिन में सिर में जगने लगेंगे नए बाल, ये सस्ती चीज करेगी कमाल
विदेश की धरती पर रहकर भी भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के चलते धोली मीणा अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. खास बात तो यह है कि धोली मीणा के देसी अंदाज की तस्वीरें जैसे ही फेसबुक पर पोस्ट हुई, वैसे ही 8 हजार से ज्यादा लोग उन्हें लाइक कर चुके हैं. कई लोग कमेंट करके उन्हें भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए बधाई दे रहे हैं और उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

