nae ghane bal kaise ugaen

7 दिन में सिर में जगने लगेंगे नए बाल, ये सस्ती चीज करेगी कमाल

Onion Juice for Hair Growth: आजकल जिसे देखो, वही बालों की समस्या से जूझ रहा है. किसी के बाल टूट रहे हैं, किसी के झड़ रहे हैं तो कोई पूरा सिर से ही गंजा हुआ जा रहा है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उल्टा साइड इफेक्ट हो जाता है, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा दमदार उपाय लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर अपना कर अपने बालों को घना काला और लंबा बना सकते हैं.

अगर आप इस उपाय को सही से अपनाते हैं, तो केवल 7 दिन में आपके सिर पर नए बाल उगना शुरू हो जाएंगे. यह बात तो आप जानते हैं कि प्याज हर घर में पाया जाता है. बिना प्याज के कोई भी सब्जी अच्छी नहीं लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ प्याज का इस्तेमाल बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है.

लोहे के तार जैसे मजबूत हो जाएंगे बाल, इन 3 बीजों के सेवन से होगा कमाल

जी हां, बालों को स्वस्थ बनाने के लिए प्याज का इस्तेमाल घरेलू इलाज के रूप में बालों के लिए किया जाता है. खास बात तो यह है कि यह नुस्खा काफी असरदार होता है और लोग इसे पसंद ही करते हैं. बता दें कि सल्फर युक्त फूड आइटम्स बालों को बड़ा करने में मदद करते हैं. यह बाल को रोम से मजबूत करते हैं और बालों से रूसी और फुंसी आदि को निकालते हैं. प्याज का रस बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेजी से बढ़ाता है और बालों की जड़ों को हाइड्रेट करता है. ऐसे में जो लोग प्याज के रस को सिर पर लगाते हैं, उनके सिर पर तेजी से नए बाल निकालना शुरू हो जाते हैं और बाल हेल्दी और चमकदार भी बनते हैं.

onion juice for hair

एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय

बालों को सफेद नहीं होने देता प्याज
प्याज में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि सिर पर होने वाले तमाम तरह के संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं. आपको बता दें कि प्याज के रस में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो की बालों को जल्दी बूढ़ा होने से रोकते हैं. दरअसल प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो की बालों की जड़ों में हाइड्रोजन पराक्साइड की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं. यह बालों को सफेद होने से रोकता है.

तेजी से मर्दानगी बढ़ाता है अंजीर वाला दूध, हकीम-दवा सब फेल

सल्फर गुणों के चलते बालों को जड़ से देता है मजबूती
प्याज के रस का बालों में इस्तेमाल करने से सर की खुजली भी शांत होती है. इसके साथ ही अगर सूजन होती है तो वह काफी हद तक कम हो जाती है. नियमित तरीके से बालों में प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ दूर होता है. यह फुंसी को दूर करता है और बढ़ने से भी रोकता है. प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर पाया जाता है. यह बालो को जड़ों से मजबूत बनाते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए सल्फर काफी लाभदायक होता है. इससे बाल हेल्दी गाने और लंबे बनते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और गूगल पर उपलब्ध सामग्री पर आधारित है. इन्हें अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top