rakshabandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: भाई की कलाई पर न बांधें ऐसी ‘राखी’, आ सकता है घोर संकट

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहनों के प्यार का सबसे पावन पर्व रक्षाबंधन का इंतजार खत्म हो चुका है हालांकि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा. एक तरफ जहां बहनें भाई से गिफ्ट मिलने की चाह में काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी ओर भाई भी अपनी कलाई पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.

हिंदुओं में रक्षाबंधन का काफी बड़ा महत्व है. इस दिन सारी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी खुशी की कामना करती हैं, वहीं बहन भी अपने भाई की निस्वार्थ जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेते हैं लेकिन कहते हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके भाई और आपके बीच न केवल अनबन हो सकती है बल्कि दोनों की जिंदगी में कई तरह के कष्ट भी आ सकते हैं.

न बांधें ऐसी राखियां
अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. कुछ राखियां हिंदू धर्म में वर्जित मानी गई हैं. ऐसी राखी भूल कर भी ना तो खरीदनी चाहिए और ना तो भाई की कलाई पर बांधनी चाहिए. आजकल फैशन के चक्कर में अलग-अलग तरह के डिजाइन वाली राखी आने लगी हैं. इनमें कई अशुभ चिन्हों वाली राखियां भी होती हैं. ऐसे में कभी भी बाजार से अशुभ चिन्हों वाली रक्षा न खरीदें और ना ही उन्हें अपने भाई की कलाई पर बांधे नहीं तो उनके ऊपर संकट आ सकता है.

काले रंग की राखी न बांधें
राखी बेहद ही शुभ पर्व माना जाता है. ऐसे में कभी भी काले रंग की राखी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए. यह अशुभ होता है. इससे भाई की जिंदगी में परेशानियों का तांता लग सकता है.

kale rang ki rakhi

खंडित राखी न बांधें
कभी भी अपने भाई की कलाई पर टूटी-फूटी या किसी भी तरह की खंडित राखी नहीं बांधनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है और साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति भी नहीं होती है.

khandit rakhi

अब घर नहीं, मायके जाती हूं मैं

भगवान वाली राखी न बांधें
कई सारे लोग भगवान की तस्वीर वाली राखियां खरीद कर लाते हैं और उसे अपने भाई की कलाई पर बांधते हैं लेकिन सच तो यह है कि कभी भी भगवान की तस्वीर वाली राखी को भाई की कलाई पर नहीं बांधी जाती है. यह करना अशुभ होता है. भगवान की राखी भाई की कलाई पर इसलिए नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि कई बार राखी खुलकर जमीन पर गिर जाती है और उसे भगवान का अपमान माना जाता है.

bhagwan wali rakhi

रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये गिफ्ट्स, खुशी से उछल पड़ेंगी

बहुत बड़ी राखी न बांधें
कई लोग गजरे वाली राखी भाई की कलाई पर बांधते हैं लेकिन यह अच्छा नहीं होता है क्योंकि ऐसी राखियां कई बार खुल जाती हैं और लोगों के पैरों तले आती हैं. ऐसे में कहा जाता है कि ऐसी राखियां अगर पैरों तले आती है तो भाई बहन के रिश्ते में भी खटास आने लगती है.

bahut badi rakhi

प्लास्टिक की राखी न बांधें
कुछ लोग अपने भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखी बांधते हैं लेकिन यह अच्छा नहीं माना जाता है. कभी भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखी नहीं बांधनी चाहिए.

plastic wali rakhi

पुरानी राखी भी न बांधें
कई बार लोग सस्ते के चक्कर में बाजार से पुरानी राखी खरीद लाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. कभी भी घर में रखी हुई बहुत पुरानी राखी ना तो भाई की कलाई पर बांधनी चाहिए और ना तो बाहर फेंकनी चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि ऐसी राखी को बेहतर जल में प्रवाहित करना चाहिए.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका भाई की जिंदगी में खुशियां बनी रहे तो उसकी कलाई पर राखी बांधते समय इन बातों का खास ध्यान रखें. Readmeloud की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top