UP Weather Update: यूपी के लोग हो जाएं सतर्क, आज इन 13 जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 35 जिलों में चलेगी लू

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हो रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज अंदर और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम को लेकर लखनऊ आईएमडी ने मौसम को लेकर ताजा जानकारी साझा की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज 13 जिलों में आंधी बारिश की संभावना है तो वहीं 35 जिलों में हीट वेव चलने के आसार हैं. अप्रैल का महीना गुजरने को है, मई महीना आने के लिए तैयार है. ऐसे में उत्तर प्रदेश का मौसम अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरीके से कहर बरपा रहा है.

Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग में येलो अलर्ट भी जारी किया है. जिन जिलों में आंधी बारिश की संभावना है, उनके नाम हैं- मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर और रामपुर वहीं दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 35 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, मिर्जापुर, कौशांबी, संत रविदास नगर, जौनपुर, चंदौली, प्रयागराज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महामाया नगर, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, मैनपुरी, इटावा में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां पर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. दिनभर तेज लू चल सकती है. लोग पसीने से तरबतर हो सकते हैं. बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग ने प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version