tatkal passport

तुरंत Passport बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, जानें Apply करने के अन्य नियम

Documents Required for Tatkaal Passport: कई बार आपने देखा होगा कि जब आप सामान्य पासपोर्ट बनवाने जाते हैं तो उसमें कुछ दिनों का समय लग जाता है लेकिन अगर मान लीजिए कि आपको तुरंत पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाए तो आप क्या करेंगे. परेशान हो जाएंगे लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

दरअसल, विदेश मंत्रालय तत्काल पासपोर्ट बनाने के लिए भी अप्लाई करने का बेहतर ऑप्शन देता है हालांकि इसके लिए आपको जेब थोड़ा ढीली करनी होगी. अगर आपको पता चले कि आप तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते हैं तो शायद आपकी टेंशन कुछ कम हो सकती है लेकिन तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ डॉक्यूमेंट को लेकर आपको होमवर्क करने की जरूरत पड़ सकती है यानी कि अगर आपके पास सारे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट कार्यालय के मुताबिक मौजूद होंगे, तभी आप उन पर आवेदन कर सकेंगे और तभी आपको तत्काल पासपोर्ट मिल पाएगा.

इतने दिन में बनकर तैयार हो जाएगा मैरिज सर्टिफिकेट, देने होंगे ये Documents

तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है, चलिए उनकी पूरी लिस्ट आपको बताते हैं-

पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट पाने के लिए नाम, पता, जन्म और गैर ईसीआर प्रमाणों (जो की लागू हो) के साथ-साथ 18 साल से अधिक उम्र के आवेदक डॉक्यूमेंट लिस्ट में बताए गए, कोई तीन डॉक्यूमेंट पेश कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको कोई दो डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
पीवीसी आधार कार्ड, पूर्ण मूल आधार कार्ड, UIDAI की तरफ से जारी डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापित चिन्ह के साथ ई आधार कार्ड या फिर नॉर्मल आधार कार्ड. ध्यान रखें गैर UIDAI संस्थाओं द्वारा मुद्रित छोटे कट आउट आधार कार्ड या फिर स्मार्ट कार्ड एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे.

राशन कार्ड जो की अपडेट होना चाहिए.

स्थाई खाता संख्या यानी कि पैन कार्ड.

मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों की तरफ से जारी स्टूडेंट फोटो पहचान पत्र.

मतदाता फोटो पहचान पत्र यानी की वोटर आईडी कार्ड.

आखिरी जारी पासपोर्ट अगर रिन्यू होने की स्थिति है.

जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के अंतर्गत जारी जन्म प्रमाण पत्र.

ड्राइविंग लाइसेंस

बैंक पासबुक, डाकघर पासबुक या फिर किसान पासबुक हालांकि एप्लीकेशन की फोटोस सत्यापित और नवीनतम होनी चाहिए

अगर आप अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं तो उसका प्रमाण पत्र.

शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत जारी शस्त्र लाइसेंस, 1959

पेंशन डॉक्यूमेंट जैसे कि भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन बुक या फिर रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को जारी पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदेश भूतपूर्व सैनिकों की विधवा अथवा आश्रित प्रमाण पत्र.

Youtube से तगड़ी कमाई करते हैं Amit Bhadana और Bhuvan Bam, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

कब नहीं बनेगा तत्काल पासपोर्ट
अगर नाम में बहुत बड़ा बदलाव का मामला हो.

अगर किसी का वर्तमान पता आईपीओ के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. अनु लग्नक सी के साथ नाबालिग का एप्लीकेशन.

सरकारी खर्च पर विदेश से वापस लाए गए एप्लीकेंट.

error: Content is protected !!
Scroll to Top