guruwar ko kaun se rang ke

गुरुवार को न पहनें इस रंग के कपड़े, होता है अशुभ

Which Colours to Avoid on Thrusday: सप्ताह में 7 दिन होते हैं और हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित हैं. ज्योतिष में हर दिन कुछ विशेष कार्यों को करने से या फिर खास रंग के कपड़े पहनने से लाभ के बारे में बताया गया है. साथ ही हर दिन को लेकर कुछ नियम कानून बताए गए हैं. अगर आप इन्हें नहीं मानते हैं तो आपकी जिंदगी में नकारात्मकता आ सकती है.

हिंदू धर्म शास्त्रों में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित बताया गया है. ऐसे में इस दिन कुछ खास रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. ज्योतिषाचार्यों ने गुरुवार को किस रंग के कपड़े पहनने से मना किया है, चलिए बताते हैं-

भगवान विष्णु का दिन है
दरअसल गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन कहा जाता है. ऐसे में इस दिन कुछ खास रंग के कपड़े पहनने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है तो वहीं कुछ रंग नकारात्मकता का संचार करते हैं.

नवरात्रि में आजमाएं तुलसी के ये उपाय, माता लक्ष्मी धन से भर देंगी आपकी तिजोरी

बने काम बिगड़ते
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो गुरुवार के दिन भूल कर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. नीले रंग के कपड़ों को भी पहनने से बचना चाहिए. अगर आप गुरुवार को इस तरह के कपड़े पहन भी लेते हैं तो इससे आपके बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं.

मानसिक तनाव बढ़ता
वहीं अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो भी आपको इस तरह के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. दरअसल जो लोग गुरुवार के दिन नीले या काले रंग के कपड़े पहनते हैं, उसे गुरु ग्रह का प्रकोप बढ़ता है और उनकी जिंदगी में अशांति आती है. मानसिक तनाव बढ़ता है.

जिंदगी में कठिनाइयां आती
जो लोग गुरुवार के दिन कल या फिर नीले रंग के कपड़े पहनते हैं, उससे उनकी जिंदगी में कठिनाइयां आना शुरू हो जाती हैं. ज्योतिष के अनुसार, यह रंग गुरुवार के दिन बेहद अशुभ होता है.

चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, रुपये-पैसों का होगा नुकसान

किस रंग के कपड़े पहनें
हिंदू धर्म के ज्योतिषाचार्य की मानें तो गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ और फलदाई होता है. इससे आपकी जिंदगी में धन आगमन के योग बनते हैं और कई तरह के शारीरिक लाभ मिलते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top