vastu upay put these things in south direction for wealth success and happiness

Vastu Tips: दक्षिण दिशा में रखें ये 3 चीजें! तुरंत दिखने लगेगा असर

वास्तु के अनुसार, अपने घर को सेट किया जाए तो इससे ना केवल सुख समृद्धि घर में आ सकती है बल्कि दुख-दरिद्रता, कर्ज, कलह, कलेश आदि भी दूर हो सकते हैं. ऐसे में बता दें कि यदि दक्षिण दिशा में कुछ चीजों को रखा जाए तो इससे घर में सुख समृद्धि आ सकती है.

ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर की दक्षिण दिशा में किन चीजों को रख सकते हैं-

फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर दिलाएगी सफलता
दक्षिण दिशा में फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर लगाना बेहद ही शुभ साबित हो सकता है.
इसे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है.
लिविंग रूम में इस तस्वीर को लगाना अच्छा साबित हो सकता है.

broom benefits

झाड़ू होता है बेहद शुभ
दक्षिण दिशा में आप झाड़ू को भी रख सकते हैं.
झाड़ू को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से बचें.
दक्षिण दिशा में झाड़ू रखने से घर में खुशियां आ सकती हैं.

vastu tips for sleep

पलंग के सिरहाने आएगी अच्छी नींद
दक्षिण दिशा में पलंग का सिरहाना रखना शुभ माना जाता है.
सोते वक्त आपका सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर दिशा में होंगे.
मन में अच्छे विचार और अच्छी नींद दोनों आएगी.

यह भी पढ़ें- कैसे करें पैसों की कमी को दूर? ज्योतिष के ये उपाय आ सकते हैं काम

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रात में तकिया के नीचे रखें चीजें, सफलता चूमेगी आपके कदम

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top