How to Remove Yellow Stains from Wash Basin: वॉश बेसिन घर की उन चीजों में आता है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर रोज किया जाता है. बाथरूम तो कई बार लोग समय-समय पर साफ कर लेते हैं लेकिन वॉश बेसिन को साफ करना भूल जाते हैं. अगर वॉश बेसिन को हर रोज साफ ना किया जाए तो अक्सर यह पीला पड़ने लगता है. ऐसे में इसे घर की सुंदरता में दाग सा पड़ने लगता है.
अगर आपका वॉश बेसिन पीला पड़ गया है और आप उसके पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक दमदार क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप चुटकियों में ही पीले पड़े वॉश बेसिन को चांदी सा चमका सकते हैं.
खराब हो जाएगी आपकी TV की स्क्रीन, अगर सफाई करते समय ध्यान नहीं रखी ये बातें
साबुन का झाग न इकट्ठा होने दें
अक्सर आपने देखा होगा कि आपके हाथ धोने के बाद या कोई सामान साफ करने के बाद वॉश बेसिन में साबुन के झाग रह जाते हैं. इसकी वजह से वह पीला पड़ने लगता है. ध्यान रखें कि कभी भी वॉश बेसिन में साबुन के झाग को जमा न होने दें.
डायरेक्ट साबुन न रखें
ध्यान रखें वॉश बेसिन के बगल में साबुन को बिना साबुनदानी के न रखें. डायरेक्ट वॉश बेसिन पर साबुन रखने से यह बहुत जल्दी गलने लगता है.
बड़ी फायदेमंद है बादाम की खेती, सीमित लागत में कर सकेंगे तगड़ी कमाई
मेटल स्पंज के इस्तेमाल से बचें
कई बार लोग वॉश बेसिन को चमकाने के लिए मेटल स्पंज का यूज करना शुरू कर देते हैं लेकिन कभी भी ऐसी गलती ना करें. इससे वॉश बेसिन पर निशान पड़ सकते हैं.
कैसे चमकाएं वॉश बेसिन
आप अपने घर के पीले पड़ गए वॉश बेसिन को अमोनिया पाउडर की सहायता से चमका सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपका वॉश बेसिन एकदम नए की तरह चमकने लगेगा. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको चार चम्मच अमोनिया पाउडर चाहिए और आधा कप सिरके की जरूरत है. इस तरीके से वॉश बेसिन को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको चार चम्मच अमोनिया पाउडर को आधा कप सिरके में लेकर आपस में मिक्स कर लेना है.
Business Idea: ऐसे शुरू करें रस्क बनाने का बिजनेस, जानें लागत और कमाई की डिटेल्स
अब इस घोल को आपको वॉश बेसिन पर लगे दागों पर डालना है और थोड़ी देर बाद ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर देना है. इसके बाद आप इस पर हल्के गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस तरीके से अपना वॉश बेसिन साफ करते हैं तो आपका वॉश बेसिन एकदम नए कि तरह चमकदार और साफ सुथरा हो जाएगा और आपके घर की सुंदरता को भी बढ़ा देगा.