बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब

Vastu Tips for Money: कहते हैं कि हर सुबह इंसान की जिंदगी में तरक्की, ऊर्जा और सफलता के नए मौके लेकर आती है. इंसान सुबह उठते समय यही सोचता है कि उसका दिन अच्छा गुजरे और उसके साथ अच्छी-अच्छी चीजें हों. इसके चलते कई लोग वास्तु शास्त्र का भी काफी ध्यान रखते हैं. एक तरफ जहां हिंदू धर्म में कुछ संकेतों को सुबह सवेरे अशुभ बताया गया है, वहीं कुछ संकेत ऐसे भी हैं, जिनका सुबह सवेरे आपके साथ होना काफी शुभ माना गया है.

इन वजहों से एकादशी के दिन नहीं तोड़नी चाहिए तुलसी, 11 साल तक होंगी समस्याएं

ऐसा माना जाता है कि ये संकेत अगर आपको महसूस होते हैं तो आपके ऊपर ईश्वर की कृपा है और माता लक्ष्मी आप की तिजोरी में हमेशा बनी रहेंगी. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर सुबह सवेरे उठने के बाद आपको शंख की मधुर ध्वनि सुनाई देती है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. दरअसल, वास्तु के अनुसार अगर सुबह के समय शंख की मधुर ध्वनि सुनाई देती है तो इसका मतलब होता है कि माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होने वाला है.

Chankya Niti For Womens: महिलाओं के ये 3 अंग खोल देते हैं उनके राज, पुरुषों को देना चाहिए ध्यान

अगर आप सुबह सवेरे कहीं जा रहे हैं या उठ कर अपने घर से बाहर टहल रहे हैं और कोई सामने या आसपास झाड़ू लगा रहा है तो इसका भी मतलब शुभ होता है. कहते हैं कि सुबह सवेरे किसी को झाड़ू लगाते देखना काफी अच्छा होता है. अगर आप ऐसा होते देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर की आर्थिक तंगी दूर होने वाली है.

सपनों से मिलने वाले शुभ संकेत
इसी तरह से सपने में भी कुछ चीजों को देखना शुभ माना जाता है. जैसे कि अगर सपने में कोई घड़ा, सुराही, उल्लू, हाथी, छिपकली, झाड़ू, सितारा नेवला या सांप देखता है तो यह शुभ संकेत माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दाईं हथेली पर लगातार खुजली होने का भी संकेत अच्छा होता है. इसे धन आगमन का संकेत माना जाता है.

मलमास में करें बस यह एक काम, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

एक ही जगह पर तीन छिपकलियों को देखना भी शुभ संकेत होता है. अगर घर में कहीं पर एक जगह पर तीन छिपकली दिखती हैं तो यह लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक मानी जाती हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version