rajasthan rain alert

Weather Forecast Rajasthan: जयपुर से कोटा तक हाहाकार! आज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में इस समय मानसून ने जोर पकड़ लिया है. लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके चलते जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी से अति भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.

अजमेर में रातभर हुई लगातार बरसात से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सड़कें तालाब जैसी नजर आईं और लोग घरों में फंसकर परेशान हो गए. सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़ और नागौर सहित कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई.

आज मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि जयपुर, जयपुर शहर, दौसा और करौली सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज़ गर्जन-तड़क के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ सतही हवाएं भी चल सकती हैं. संभावित खतरे को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

इसके अलावा धौलपुर, चूरू, झुंझुनूं, टोंक, अजमेर, भरतपुर, सीकर, नागौर, अलवर, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ समेत आसपास के जिलों में भी तेज़ बारिश का अनुमान जताया गया है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में भी मेघगर्जना के साथ अच्छी बरसात होने की संभावना है.

जारी रहेगा बारिश का दौर
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अगले 5-6 दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार, 2 सितंबर को 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें खासतौर पर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा प्रमुख हैं.

कटरा जाए बिना कीजिए वैष्णो मां के दर्शन, यूपी में हैं पांच धाम

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं. अनुमान है कि 5 से 7 सितंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी जिलों में मूसलाधार से लेकर अति भारी बारिश होगी. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन दिनों राज्य के कुछ हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो सकता है.

फिलहाल राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव है और आने वाले हफ्ते भर तक इसका असर देखने को मिलेगा.

Scroll to Top