Weather Rajasthan 5

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में होगी भारी से अति भारी बारिश, 13 जिलों में अलर्ट जारी, 9 जिलों में स्कूल बंद

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव है और लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा और उदयपुर सहित कई जिलों में रविवार को तेज हवाओं के साथ कहीं अत्यधिक भारी तो कहीं भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह बरसात का दौर सोमवार को भी जारी रह सकता है.

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश जालोर जिले के सांचौर में 8 इंच दर्ज हुई. माउंट आबू में 6 इंच बारिश हुई, जबकि अजमेर में 61 मिमी, पिलानी में 38 मिमी, डबोक में 52 मिमी, संगरिया में 57 मिमी और जालोर में 66 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में भी रविवार को हल्की से मध्यम बारिश का दौर चला.

स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश और अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के 9 जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, बालोतरा, बांसवाड़ा और सलूम्बर जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा. वहीं उदयपुर जिले में नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, केवल विद्यार्थियों को ही छुट्टी दी गई है, शिक्षकों और स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा.

भारी बारिश का डबल अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर जिलों में ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, फलौदी, पाली, जोधपुर, सलूम्बर, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

LIC AAO Vacancy 2025: एलआईसी भर्ती 841 पदों पर, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

मौसम तंत्र का असर
दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के ऊपर बना ‘वेल मार्क लो प्रेशर’ सिस्टम तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है. इसके असर से दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक बारिश का असर इन जिलों में तेज बना रहेगा, हालांकि शेष प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक वर्षा गतिविधियों में कमी आ सकती है.

इस बीच नदी-नालों और छोटे बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

Scroll to Top